बीजिंग, 23 अक्टूबर . कोलकाता स्थित चीनी कॉनसुल जनरल शु वेइ ने स्थानीय वाणिज्य जगत और मीडिया को चीनी आर्थिक व सामाजिक विकास की ताजा उपलब्धियों का परिचय दिया. कोलकाता के 6 मुख्य वाणिज्य संघों के प्रमुखों और मुख्य धारा मीडिया के प्रतिनिधियों ने इस प्रचार सभा में भाग लिया.
शु वेइ ने बताया कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीकृत नेतृत्व में चीन में पंचवर्षीय योजना का स्पष्ट व्यवस्था लाभ होता है. चीन ने विकास में कमाल की उपलब्धियां हासिल की हैं. 14वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान चीन ने गुणवत्ता विकास पर फोकस रखकर अर्थव्यवस्था, राजनीति, संस्कृति, समाज और पारिस्थितिकी में चौतरफा प्रगति हासिल की है.
द्विपक्षीय संबंध की चर्चा में शु वेइ ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में चीन-India संबंध का सुधार हो रहा है. इस जनवरी से सितंबर तक द्विपक्षीय व्यापार की रकम फिर नई ऊंचाई पर पहुंची है. दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान बहाल होने वाली है और वाणिज्यिक व व्यापारिक सहयोग नए अवसर का सामना कर रहा है.
इस सभा में उपस्थित प्रतिनिधियों का विचार है कि सीधी उड़ान की बहाली और वीजा सरलीकरण India और चीन के अधिक घनिष्ठ वाणिज्यिक व व्यापारिक सहयोग और लोगों की आवाजाही के लिए लाभदायक है. India और चीन को वार्ता व सहयोग कर विश्व में अधिक निश्चितता डालनी चाहिए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like

हवस में हैवान बना तांत्रिक, पिता और उसकी प्रेमिका की नादानी से 2 साल के मासूम को खोई जिंदगी, जानें मामला

कोकराझार में रेलवे ट्रैक पर आईईडी ब्लास्ट में शामिल व्यक्ति की पहचान हो गई : मुख्यमंत्री

(अपडेट) मनोज तिवारी ने किया राम घाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण, स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान

घरेलू कलह के चलते बुजुर्ग दंपती ने की आत्महत्या

जतरा की परिकल्पना सामाजिक एकजुटता का प्रतीक : मंत्री




