रांची, 20 मई . पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी और शाहबाज नदीम को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) का सचिव और संयुक्त सचिव चुना गया है.
तिवारी और नदीम दोनों ने 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. 35 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिवारी ने 2010 में विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करते हुए भारत के लिए तीन वनडे खेले. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर नदीम ने 2019 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ डेब्यू के बाद भारत के लिए दो टेस्ट खेले.
तिवारी ने फरवरी 2024 में पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने 17 साल तक झारखंड का प्रतिनिधित्व किया और सभी प्रारूपों में 88 बार टीम की कप्तानी की. इसके अलावा वे चार आईपीएल फ्रेंचाइजियों के लिए भी खेले. नदीम ने भी मार्च 2024 में क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने 2004-05 में मात्र 15 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था.
जेएससीए की नई कार्यकारिणी के चुनाव में तिवारी ने अपने प्रतिद्वंद्वी एसबी सिंह को 438-194 के बड़े अंतर से हराया. वहीं संयुक्त सचिव पद के लिए नदीम ने भी 409-199 के स्कोर से राजकुमार शर्मा को हराकर बड़ी जीत दर्ज की.
–
आरआर/
You may also like
ब्रिटेन, फ़्रांस और कनाडा की ग़ज़ा पर हमले बंद करने की मांग, क्या इन देशों की इसराइल से हमदर्दी ख़त्म हो रही है?
कार का पीछा कर रही थी पुलिस! बचने के लिए टीनएजर गर्लफ्रेंड संग फ्लाईओवर से नीचे कूद गया शख्स पर...
टैबलेट, ब्लैक कोट, अंडरगारमेंट्स... टीटी के बैग पर चोरों ने कर दिया हाथ साफ, उड़ा ले गए हजारों का सामान
Ather Rizta: एक आधुनिक इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताएँ और कीमत
कृष्ण का तीसरा नेत्र: महाभारत में जब दो बार प्रकट हुई दिव्य शक्ति, कांप उठा ब्रह्मांड