Mumbai , 23 अक्टूबर . Actor और कंटेंट क्रिएटर भुवन बाम इन दिनों काफी बिजी चल रहे हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह कई दिनों से लगातार शूटिंग कर रहे हैं. यह शूटिंग करीब 100 दिनों से चल रही है. अभी भी कुछ दिनों की शूटिंग बाकी है.
भुवन ने को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया कि वह कई प्रोजेक्ट्स और कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुटे हुए हैं. उनके पास सांस लेने तक की फुर्सत नहीं है.
भुवन बाम ने से कहा, “हां, मेरा शेड्यूल इन दिनों काफी व्यस्त रहा है. मैं लगभग 100 दिनों से लगातार शूटिंग कर रहा हूं, हर तरह की कमिटमेंट को पूरा करते हुए. मेरे शूटिंग शेड्यूल में अभी भी 15-20 दिन बाकी हैं.”
इन दिनों वह Mumbai में एक प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. बहुत जल्द ही वह शूटिंग के लिए Madhya Pradesh जाएंगे. भुवन ने कहा, “Mumbai के बाद मैं आने वाले दिनों में शूटिंग के लिए Madhya Pradesh जाऊंगा. मैं अपने नए शो के स्क्रीन पर रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”
एक सूत्र ने बताया कि भुवन ने हाल ही में Madhya Pradesh में ‘द रेवोल्यूशनरीज’ नाम के प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग की थी. ऐसी भी चर्चा है कि वह राज्य में ‘ढिंढोरा 2’ के कुछ हिस्सों की शूटिंग भी कर सकते हैं.
भुवन बाम मशहूर यूट्यूबर हैं. वह अपने हिट चैनल ‘बीबी की वाइन्स’ से प्रसिद्ध हुए, जो अपने कॉमिक और अतरंगी किरदारों के लिए लोगों के बीच फेमस है. भुवन बाम अब करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के तहत अपने बड़े Bollywood डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. Bollywood में कदम रखने से पहले भुवन बाम ने ‘ताजा खबर’ और ‘ढिंढोरा’ जैसी सफल वेब सीरीज के जरिए ओटीटी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई.
बताया जा रहा है कि भुवन की इस फिल्म का नाम ‘कुकू की कुंडली’ होगा. इसमें वामिका गब्बी और भुवन बाम की जोड़ी दिखाई देगी. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी होगी, जिसका निर्देशन शरण शर्मा करने वाले हैं. फिल्म की डिटेल्स अभी लोगों को बताई नहीं गई हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही मेकर्स इसकी घोषणा करेंगे.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

पीएम मोदी के 'पहिले-पहिल' गीत की सराहना करने पर खुश हुई नीतू चंद्रा, दिल से कहा शुक्रिया

बैंक के बाहर खड़ी रहती थीं दो महिलाएं उन्हें देखकर पति` होते थे बहुत खुश जब खुला राज तो

प्रसिद्ध अभिनेता सतीश शाह का निधन, भारतीय मनोरंजन जगत में शोक की लहर

बोरियों में निकले नोट ही नोट! रूड़की में महिला भिखारी के पास मिला नोटों का खजाना, देखकर उड़ गए सबके होश

दूसरों को होम लोन देने वाला बैंक खुद किराए के मकान` में क्यों संचालन करता है? दिलचस्प है वजह




