लखनऊ, 22 अगस्त . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Wednesday को Lok Sabha में प्रधानमंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को अपराध के गंभीर आरोपों के बाद पद से हटाए जाने वाला बिल पेश किया था. इस बिल का विपक्ष के तमाम दल विरोध कर रहे हैं.
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह संविधान संशोधन बिल भाजपा के सहयोगी दलों पर दबाव बनाने के लिए लाया गया है, क्योंकि सहयोगी दल उसका साथ छोड़ सकते हैं. इस विधेयक के जरिए सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों को खत्म करना चाहती है.
दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण के बाद छोड़ने के Supreme court के फैसले पर राय ने कहा, “इसके लिए एक उचित योजना बनानी चाहिए और आवारा कुत्तों को संरक्षित करना चाहिए.” उन्होंने इस मुद्दे पर संवेदनशील और व्यवस्थित दृष्टिकोण की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने यूपी सरकार पर शिक्षा के व्यावसायीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार शिक्षण संस्थानों में राजनीतिक नियुक्तियां कर रही है, जो शिक्षा की गुणवत्ता और भविष्य के लिए हानिकारक है. State government शिक्षा को बेहतर बनाने के बजाय इसका व्यवसायीकरण कर रही है, जो छात्रों और शिक्षकों के लिए नुकसानदायक है.”
अजय राय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. इसे लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस तरह आम लोगों से मिलते-जुलते हैं, उनकी सुरक्षा अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने गांधी परिवार के साथ अतीत में हुई घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पूरा देश उनकी सुरक्षा चाहता है. राहुल गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है.
इसके अलावा अजय राय ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उत्तर प्रदेश में खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी मिलीभगत से खाद को नेपाल भेजा जा रहा है, जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है. किसान और मजदूर खाद के लिए तरस रहे हैं, जबकि इसे मोटे दामों पर विदेश में बेचा जा रहा है. सरकार तंत्र का दुरुपयोग कर रही है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM
मौत की झूठी खबर पर भड़के अभिनेता रजा मुराद, दर्ज कराई शिकायत