New Delhi, 12 अक्टूबर . महिला विश्व कप 2025 में इंग्लैंड की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. इंग्लैंड ने अब तक खेले तीनों मैच जीतकर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है. इंग्लैंड की सफलता में उसके स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा है.
इंग्लैंड ने तीन मैच खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है. तीनों मैचों में स्पिनरों ने 24 विकेट लिए हैं. ये आंकड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड की टीम स्पिन गेंदबाजी के लिए नहीं जानी जाती है. विश्व कप India और श्रीलंका में आयोजित हो रहा है. यहां की पिच स्पिनरों के अनुकूल होती है, और इंग्लैंड के स्पिनर इसका फायदा शानदार तरीके से उठा रहे हैं.
इंग्लैंड की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टन 3 मैचों में 9 विकेट लेकर टूर्नामेंट की शीर्ष गेंदबाज हैं. वहीं, लिंसे स्मिथ, जो बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करती हैं, 3 मैचों में 6 विकेट लेकर छठे स्थान पर हैं. चार्ली डिन भी 3 मैचों में 6 विकेट लेकर संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं. इसके अलावा, इंग्लैंड के पार्ट टाइम स्पिनर भी प्रभावी साबित हो रहे हैं.
इंग्लैंड ने Saturday को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में श्रीलंका को 89 रन से हराया. श्रीलंका को जीत के लिए 254 रन का लक्ष्य मिला था. श्रीलंका की टीम 45.4 ओवर में 164 रन पर सिमट गई और 89 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. श्रीलंका के लिए हसिनी परेरा ने 35, हर्षिता समरविक्रमा ने 33 और निलाक्षिका सिल्वा ने 23 रन की पारी खेली.
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 253 रन बनाए थे. कप्तान नेट सेवियर ब्रंट ने 117 गेंद पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली थी. कप्तान के अलावा टैमी ब्यूमाउंट ने 29 गेंद पर 32, हिदर नाईट ने 47 गेंद पर 29, और चार्ली डिन ने 36 गेंद पर 19 रन बनाए.
–
पीएके
You may also like
चीते की तरह कूदे शुभमन गिल... लपका पूरी सीरीज का सबसे आसाधरण कैच, स्टेडियम में सन्न रह गए फैंस
शालेव की खुदकुशी ने हमास-इजरायल युद्ध के अनदेखे स्याह पन्ने को उजागर किया, ये एक मनोवैज्ञानिक युद्ध है जिसकी कोई सीमा नहीं
सूर्यगढ़ा विधानसभा : जहां कभी नहीं जीती जदयू, 2010 में भाजपा को मिली थी आखिरी जीत, इस बार कौन मारेगा बाजी
10 घोड़ों जितनी ताकत चाहिए तो शिलाजीत नहीं` इस एक जंगली जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल
इस दिवाली कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है बेस्ट? देखें 2025 की टॉप-5 स्मार्टफोन लिस्ट