गाजियाबाद, 12 मई . गाजियाबाद के सदरपुर राईसपुर क्षेत्र स्थित केशव कुंज कॉलोनी की झुग्गी-झोपड़ियों और कबाड़ में सोमवार को दोपहर करीब 12:32 बजे भीषण आग लग गई.
यह सूचना एमडीटी 1222 के माध्यम से फायर विभाग को प्राप्त हुई, जिसके बाद तुरंत ही वैशाली फायर स्टेशन से मुख्य अग्निशमन अधिकारी और कोतवाली फायर स्टेशन से अग्निशमन अधिकारी सहित दो फायर टैंकर, एक एफक्यूआरवी और कचहरी ड्यूटी पर तैनात एक अतिरिक्त फायर टैंकर मौके के लिए रवाना किए गए.
मौके पर पहुंचने के बाद पाया गया कि झुग्गियों और कबाड़ के ढेर में आग तेजी से फैल रही थी. तत्काल फायर सर्विस यूनिट ने दो डिलीवरी हौज पाइप फैलाकर मल्टी फंक्शनल इंजन की सहायता से पंपिंग कर आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की.
आग की गंभीरता को देखते हुए वैशाली फायर स्टेशन से अतिरिक्त वाटर बाउजर को बुलाया गया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान कुल पांच फायर टेंडर की सहायता ली गई.
फायर ब्रिगेड ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आसपास की झोपड़ियों को सुरक्षित बचा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.
इस दुर्घटना में करीब आठ झोपड़ियां, एक जनरल स्टोर और कबाड़ का भारी सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तत्परता और समन्वित प्रयासों की वजह से आग को समय रहते नियंत्रित कर लिया गया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में सहयोग किया.
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्राथमिक रूप से शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण माना जा रहा है. प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
डिडी के पहले दिन के ट्रायल में शामिल हुईं गर्लफ्रेंड डाना ट्रान
बॉलीवुड के लापता सितारे: जो सालों से हैं गायब
बरेली में पति ने पत्नी के कारण आत्महत्या की, सुसाइड नोट में लिखा दर्द
कौन हैं कमल हासन के नए पत्र के पीछे की प्रेरणा? जानें उनके संदेश का महत्व!
Lil Wayne की पूर्व प्रेमिका ने सोशल मीडिया पर किया खुलासा