New Delhi, 6 सितंबर . हजरतबल दरगाह में हुई घटना से जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने घटना को शर्मनाक बताया.
हजरतबल दरगाह में Friday को मार्बल की प्लेट पर अशोक चिह्न की उकेरी प्रतिकृति पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने एतराज जताया और इसे इस्लाम के खिलाफ बताया. मामले ने तूल पकड़ा और वहां तनाव पैदा हो गया.
भाजपा प्रवक्ता गुरु प्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हजरतबल में हमारे राष्ट्रीय प्रतीक पर जो हमला हुआ है, ये संविधान के आदर्शों का अपमान है. इस घटना से पूरा देश आहत है और तुष्टिकरण करने वालों का मुंह बंद हो गया है.
उन्होंने विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव क्यों चुप हैं? आज सारी मर्यादाओं को तोड़ा गया और विपक्षी मौन साधे हुए हैं. आपको चुनना पड़ेगा कि आप राष्ट्र के साथ हैं, राष्ट्र के प्रतीकों के साथ हैं, संविधान के साथ हैं, या तुष्टिकरण करने वाली ताकतों के साथ हैं.
वहीं, जम्मू में हिंदू संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव अनूप पांडे ने कहा कि जो लोग देश के संविधान और लोकतंत्र को नहीं मानते, वे राष्ट्रद्रोही हैं. ऐसे लोगों पर सरकार जरूर कार्रवाई करेगी. यह मोदी सरकार है, पहले की सरकार आतंकवादियों के सामने घुटने टेक देती थी और बिरयानी खिलाती थी. इन कट्टरपंथियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
अनूप पांडे ने आगे कहा कि धारा 370 हटाने से जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण वातावरण बना था, लेकिन नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि जम्मू कश्मीर में शांति बरकरार रहे. दोनों पार्टियां आतंकवादियों के द्वारा पोषित और पल्लवित हैं. ये राष्ट्र के साथ समझौता करने वाले लोग हैं. देश के खिलाफ साजिश करने वालों को घाटी से भागना पड़ेगा.
एसआईआर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में हो रहे एसआईआर का विरोध कर रही है. कांग्रेस बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्याओं के साथ है. यह एक तरह का वोट जेहाद है. विपक्षी दलों के मनसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे क्योंकि देश के अंदर मजबूत और स्थित सरकार है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
मजेदार जोक्स: मम्मी, मुझे साइकिल चाहिए
हवाईपरी बनने निकलीं दीदी बन गई 'जलपरी', वायरल वीडियो देख हँसैत - हँसते हो जाएगा पेट में दर्द
THAR का ऐसा जुनून! नींबू पर चढ़ाना था पहिया, महिला ने दिया ज्यादा एक्सीलेटर, शोरूम का शीशा तोड़ सड़क पर गिरी कार
Who Is Balen Shah In Hindi? : कौन हैं बालेन शाह? जिनको नेपाल का प्रधानमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं Gen Z प्रदर्शनकारी, जानिए उनके बारे में सब कुछ
"Nepal Crisis Impact" नेपाल संकट का भारत पर पर क्या पड़ेगा असर, बहुत कुछ दांव पर हमारा, यहां समझें पूरा समीकरण