Next Story
Newszop

देश के हर नागरिक को सुननी चाहिए 'मन की बात' : मनोज तिवारी

Send Push

नई दिल्‍ली, 25 मई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 122वें एपिसोड पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश के हर नागरिक को ‘मन की बात’ सुनना चाहिए क्‍योंकि इसके जरिए पीएम देशवासियों को भारत की बहुत यूनिक और सटीक जानकारी देते हैं.

उन्‍हाेंने कहा कि पीएम मोदी देश के हर कोने में छुपी प्रतिभाओं को मन की बात के जरिए आम नागरिकों तक पहुंचाते हैं. देश के कोने-कोने की बड़ी दिलचस्प जानकारी पीएम मोदी शेयर करते हैं.

भारत की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि देश को इसका इंतजार था और यह बहुत ही हर्ष का विषय है. जब 2024 के चुनाव चल रहे थे. उसमें भी और सदन में भी प्रधानमंत्री ने यह विश्वास दिलाया था कि भारत बहुत जल्दी दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बन जाएगा. जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब हम 11वें स्‍थान पर थे, वहां से एक लंबी छलांग लगाते हुए हम पांचवें स्थान पर पहुंचे थे. अब हमें तीसरी इकोनॉमी बनने का इंतजार है.

उल्लेखनीय है कि भारत आधिकारिक तौर पर जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. 2028 तक जर्मनी को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचने की संभावना है. नीति आयोग ने 24 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी थी.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 122वें एपिसोड पर उत्तर प्रदेश में नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम लगातार नई और अनूठी जानकारी प्रदान करता है. यह देश के विकास में कई ऐसे व्यक्तियों के योगदान और संघर्ष पर प्रकाश डालता है जिनके नाम अक्सर जनता के लिए अज्ञात रहते हैं.

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 122वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर बात की. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर, खेलो इंडिया गेम्स, माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में विकास की धारा, व्यक्ति विशेष प्रतिभा, वोकल फॉर लोकल आदि का जिक्र किया.

एएसएच/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now