श्रीनगर, 13 सितंबर . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने ब्लाइंड महिला विश्व कप के लिए चयनित होने पर कठुआ जिले की अनेखा देवी को बधाई दी है.
Chief Minister कार्यालय के आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर पोस्ट में लिखा है, Chief Minister ने कठुआ जिले की अनेखा देवी को आगामी दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए चयनित होने पर बधाई दी है. उन्होंने उनकी सफलता की कामना की और विश्वास व्यक्त किया कि वह जम्मू-कश्मीर और देश को गौरवान्वित करेंगी.
अनेखा देवी का दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट विश्व कप के लिए चयनित होना उनके परिवार और कठुआ बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लिए गर्व का पल है. अनेखा 75 प्रतिशत दृष्टिहीन हैं. लेकिन, इसका असर क्रिकेट के लिए उनके जुनून पर नहीं पड़ा. प्रैक्टिस के दौरान पूरी ताकत के साथ गेंदबाजी करती हैं.
उनके पिता बिजली विभाग में अनुबंधित कर्मचारी हैं. अनेखा ने चौथी कक्षा तक एक सामान्य स्कूल में पढ़ाई की और बाद में जम्मू के नेत्रहीन स्कूल में दाखिला लिया, जहां ब्रेल लिपि और खेलों से जुड़ी.
क्रिकेट से पहले वह जूडो खेला करती थीं. वह जूडो में लगातार पांच नेशनल गोल्ड व एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. 2024 में दिल्ली में आयोजित क्रिकेट कैंप ने उनकी जिंदगी बदली दी. इस कैंप के बाद ही उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने का फैसला लिया.
साल 2025 में केरल में खेले गए अपने पहले नेशनल मैच में अनेखा ने महाराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट झटके और प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. Bengaluru कैंप में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहीं. बी2 कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल करने के बाद उन्हें विश्व कप की टीम में शामिल किया गया है.
दृष्टिबाधित महिला टी-20 विश्व कप 11 से 25 नवंबर तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 21 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की टीम टूर्नामेंट का हिस्सा है.
मैच New Delhi और Bengaluru में खेले जाएंगे. काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था, यहां पाकिस्तान के मैच होने थे, लेकिन नेपाल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक स्थल पर विचार किया जा रहा है.
–
पीएके/
You may also like
थमने का नाम नहीं ले रहा शुभमन गिल का बल्ला, वेस्टइंडीज पर बोला हल्ला... रोहित शर्मा का रिकॉर्ड मिट्टी में मिलाया
भारत के 'डॉन ब्रैडमैन', जिन्हें अपनी टीम में बतौर ओपनर शामिल करना चाहता था इंग्लैंड
अफगान मंत्री की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति पर राहुल गांधी ने केंद्र को घेरा
Video: ट्रेन में खिड़की के पास बैठ मोबाइल यूज कर रही थी महिला, तभी पुलिस वाले ने आकर कर दी ऐसी हरकत, वीडियो हो गया वायरल
Uttarakhand Government Cancels Graduate-Level Exam Amid Paper Leak Concerns