Mumbai , 7 अक्टूबर . फिक्की फ्रेम्स 2025 के मंच पर Bollywood के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस का दिलचस्प और हल्के-फुल्के अंदाज में इंटरव्यू लिया. अक्षय ने बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा कि ये उनकी जिंदगी का दूसरा मौका है जब वह किसी का इंटरव्यू ले रहे हैं. इससे पहले उन्होंने Prime Minister Narendra Modi का इंटरव्यू लिया था.
अक्षय ने हंसते हुए कहा, ”Prime Minister के इंटरव्यू में मैंने उनसे पूछा था कि वह आम कैसे खाते हैं और इस सवाल पर काफी मजाक उड़ाया गया था. लेकिन मैं नहीं सुधरने वाला, मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपको संतरे पसंद हैं?”
देवेंद्र फडणवीस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “बिल्कुल, संतरे बहुत अच्छे लगते हैं.” इसके बाद अक्षय ने उनसे पूछा कि वह संतरे को कैसे खाते हैं—छीलकर या जूस निकालकर.
इस पर फडणवीस ने बड़े मजेदार अंदाज में जवाब देते हुए कहा, ”मैं आपको नई पद्धति बताता हूं. संतरे को छीले बिना, उसको दो भागों में बांट दो. उसके ऊपर नमक डालें और फिर आम की तरह चूसकर खाओ. इससे स्वाद दोगुना हो जाता है. ये तरीका सिर्फ उन्हीं लोगों को मालूम है, जो नागपुर से हैं.”
अक्षय कुमार ने संतरे खाने के इस तरीके को आजमाने की बात कही.
इस बीच अक्षय ने एक और दिलचस्प सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि वह एक Actor हैं, और जब भी किसी राजनेता को देखते हैं, तो उनसे प्रेरित होते हैं. उन्होंने Chief Minister से पूछा कि क्या वे कभी किसी फिल्म या Actor से प्रेरित हुए हैं?
इस सवाल पर फडणवीस ने बड़ी ही ईमानदारी से जवाब देते हुए कहा कि कई फिल्में हैं, जिनसे उन्होंने प्रेरणा ली है, लेकिन एक फिल्म ऐसी है जिसने उन्हें प्रभावित भी किया और परेशानी में भी डाल दिया, वो फिल्म थी ‘नायक’.
फडणवीस ने कहा, ”फिल्म ‘नायक’ में अनिल कपूर ने एक दिन के Chief Minister बनकर जितने काम कर दिए, उसने लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ा दीं. जब भी मैं कहीं जाता हूं, तो लोग मुझसे कहते हैं कि आप ‘नायक’ जैसा काम क्यों नहीं करते?”
उन्होंने आगे अक्षय कुमार से अनिल कपूर से मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा, “एक बार जब मेरी मुलाकात अनिल कपूर से हुई, तो मैंने उनसे कहा, ‘आप ‘नायक’ और हम ‘नालायक’… ऐसा लोगों को लगने लगा है. आपने एक दिन में इतनी सारी चीजें कैसे कर दी?’”
फडणवीस ने माना कि फिल्म ने एक बेंचमार्क सेट करने का काम किया है.
–
पीके/एएस
You may also like
ट्रैक्टर से गिरने के बाद पहिए में फंसा युवक
सीईएटी अवॉर्ड शो : रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन का रहा जलवा
नक्सल प्रभावित बेलनार में नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस स्थापित, दो गांवों से होगा सीधा जुड़ाव
बिहार चुनाव: आचार संहिता लागू, अभी तक नहीं हटे चुनावी बैनर-पोस्टर
मेघालय: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण की तैयारी, मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी