कोलकाता, 11 नवंबर . पश्चिम बंगाल में केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने टीएमसी, सीपीएम और कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा और दिल्ली कार विस्फोट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास घटी यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. एक भी व्यक्ति की जिंदगी हमारे लिए बड़े मायने रखती है. लेकिन घटना के पहले जिस तरह से बड़ी मात्रा में आरडीएक्स बरामद किया है, उसकी वजह से उतनी बड़ी घटना नहीं घटी, क्योंकि इन लोगों की साजिश पूरी दिल्ली को दहलाने की थी. इसलिए हम केंद्रीय एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने दिल्ली को दहलाने की घटना को नाकाम कर दिया.
कांग्रेस और टीएमसी के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जब ये लोग सत्ता में थे तो कितने धमाके हुए थे. उन्होंने कहा कि टीएमसी तो कुछ बोलने के लायक ही नहीं है क्योंकि सब जानते हैं कि पश्चिम बंगाल में अपराधों की मौजूदा स्थिति क्या है.
उन्होंने कहा कि टीएमसी उग्रवादियों के खिलाफ सॉफ्ट कॉर्नर रखती है. आज भी ये लोग बांग्लादेश से आए घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को जाने नहीं देना चाहते.
इससे पहले Chief Minister ममता बनर्जी पर केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि हमारी Chief Minister जितना ज्यादा बोलती हैं, उतनी ही ज्यादा वो हमारे लिए मुसीबत खड़ी करती हैं. रवींद्रनाथ टैगोर और काजी नजरुल इस्लाम से लेकर अमर्त्य सेन, जगदीश चंद्र बोस और सत्येंद्र नाथ बोस तक, बंगालियों ने दुनियाभर में सम्मान अर्जित किया है. अगर हमारी Chief Minister इस तरह बोलती हैं, तो इससे बंगाल के बारे में क्या संदेश जाता है?
पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश महासचिव जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने दिल्ली कार ब्लास्ट पर टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महुआ मोइत्रा ने जो कहा है, वह हमें बिल्कुल अस्वीकार्य है. हम सभी जानते हैं कि अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को हटाने से लेकर नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई तक गृह मंत्रालय को कैसे संभाला है.
–
एमएस/वीसी
You may also like

Ajay Devgn की नई फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' का गाना 'आखिरी सलाम' हुआ रिलीज, जानें क्या है खास!

प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दिनदहाड़े युवती की बेरहमी से की हत्या

'देखना था कितने लोग करते हैं मुझसेप्यार', जिंदा आदमी ने निकलवा दी अपनी नकली शवयात्रा

हैवानियत की हद! बॉयफ्रेंड की दरिंदगी: कपड़े उतरवाए, वीडियो कॉल पर ब्लैकमेल किया; तंग आकर युवती ने खुद को जलाया!

बिहार में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 68.79 रहा मतदान प्रतिशत




