New Delhi, 20 सितंबर . बिहार की राजनीति में महागठबंधन के भीतर ‘बड़े भाई’ की भूमिका को लेकर बहस तेज हो गई है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की सक्रियता और सीट बंटवारे पर हो रही चर्चाओं के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में सबसे बड़ी Political ताकत वही है और महागठबंधन में नेतृत्वकारी भूमिका भी उसी की होगी.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने Saturday को समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “हर चुनाव में बिहार में आरजेडी ने बड़े भाई की भूमिका निभाई है और आगे भी निभाएगी. आरजेडी सबसे बड़ी Political शक्ति है और इसकी असली ताकत जमीन पर है. यह बात सबको अच्छी तरह से समझ में आती है, इसमें किसी भी तरह का कोई भ्रम या संदेह नहीं है.”
भाजपा नेताओं द्वारा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा के दौरान लोगों को कलम बांटने पर की गई आलोचना पर तिवारी ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “जो लोग तलवार और बंदूकें बांटते हैं, वे कलम की कीमत कभी नहीं समझ सकते. तेजस्वी यादव ने वहां पेन बांटे, जहां आमतौर पर हथियार बांटे जाते थे. यही सोच का फर्क है. तेजस्वी यादव कलम बांटते हैं और दूसरी तरफ बंदूक-तलवार बांटने वाले लोग हैं. यही असली लड़ाई है.”
महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई बैठकों पर भी आरजेडी ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गठबंधन में अलग-अलग दल हैं. हम चुनाव गठबंधन का हिस्सा बनकर लड़ते हैं. हर पार्टी के अपने कार्यक्रम और नीतियां होती हैं और वे संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक करती हैं. अगर कोई सहयोगी दल मजबूत होता है, तो पूरा गठबंधन मजबूत होता है. लेकिन कांग्रेस भी अच्छी तरह समझती है कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है और असली ताकत जमीन पर है. जमीनी हकीकत को हमारे सहयोगी दल भी समझते हैं.
–
पीएसके
You may also like
हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य सिंह की दूसरी शादी, जानिए कौन हैं दुल्हन अमरीन?
हरी मिर्च काटने के बाद होती` है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय झट से मिलेगा आराम
नवरात्रि का पहला दिन: आज ही ये सुपर आसान उपाय आजमाओ, लक्ष्मी मां उड़ाएंगी धन की बौछार!
Disha Patani Firing Case: बरेली फायरिंग केस के बाद बढ़ेगी दिशा पाटनी की सुरक्षा, मुंबई पुलिस को भेजा गया लेटर
Video: महिला का गरबा क्लास में जबरन घुस कर अपहरण, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश