इंदौर, 23 अगस्त . मध्य प्रदेश के इंदौर में रोड के नाम बदलने का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्थानीय कांग्रेस पार्षद फातिमा रफीक खान ने नगर निगम की अनुमति के बिना ही क्षेत्र की कुछ सड़कों के नाम बदलकर नए साइन बोर्ड लगवा दिए.
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्षद फातिमा रफीक खान ने इंदौर के चंदन नगर क्षेत्र में रोडों के नाम बदल दिए. इतना ही नहीं, उन्होंने नगर निगम की अनुमति के बिना ही साइन बोर्ड भी लगवा दिए. इस मामले के सामने आने के बाद मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने सख्त रुख अपनाते हुए पार्षद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “सड़कों, चौराहों का नामकरण और मूर्ति लगाने का अधिकार केवल आईएमसी को है. वार्ड नंबर 2 से पार्षद फातिमा रफीक खान ने नगर निगम की अनुमति के बिना ही अपने वार्ड की गलियों और सड़कों का नामकरण कर दिया. उन्होंने नगर निगम के लोगों के साथ मिलकर साइन बोर्ड भी लगवा दिए. हमें इसकी जानकारी पहले भी मिली थी और उसके बाद कुछ बोर्ड हटवा दिए गए थे. फिर से ये जानकारी मिली है कि कुछ नए बोर्ड लगाए गए हैं. मैंने तत्काल उन बोर्डों को हटाने का निर्देश दिया.”
उन्होंने कहा, “मैंने पार्षद के खिलाफ बिना अनुमति और प्रावधान के बोर्ड लगवाने के लिए कार्रवाई का निर्देश दिया है. मैंने यह भी कहा है कि इस तरह से बोर्ड लगाने के खिलाफ First Information Report भी कराई जाए. साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अगर शहर में इस तरह के काम किए गए हैं, उन पर भी कार्रवाई हो.”
वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रतिनिधि का कहना है कि चंदन नगर स्थित जिन रोडों के नाम को बदला गया है, वह दशकों से प्रचलित थे. मुझे लगता है कि इन नामों को बदलने का फैसला नगर निगम की सहमति से हुआ है और इस पर किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए.
बता दें कि चंदन नगर की कुछ सड़कों, जैसे चंदू वाला रोड, लोहा गेट रोड, मिश्रा रोड और आम वाला रोड के नाम बदलकर सकीना मंजिल रोड, रजा गेट और हुसैनी रोड कर दिया गया था.
इन नए नामों के साइन बोर्ड भी लगाए गए, जिनमें कुछ बोर्डों पर पुराने और नए दोनों नाम लिखे थे. ‘सकीना मंजिल रोड’ के साथ ‘चंदन नगर सेक्टर-बी वार्ड नंबर 2’ और ‘रजा गेट’ के साथ ‘लोहा गेट रोड’ लिखा हुआ था.
हालांकि, मेयर के आदेश के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने बिना अनुमति के लगे इन बोर्डों को हटा दिया है.
–
एफएम/
You may also like
Vivo T4R 5G Review vs Realme P4 Pro vs Moto G96 : यूज़र्स के लिए कौन है बेस्ट डील?
'गवाह है चांद तारे' पर बेटे का प्यारा अंदाज देख माही विज हुईं भावुक, कहा- 'मेरा बेटा है सबसे बेस्ट'
पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में ग्लेशियर फटने से 300 से अधिक घरों को नुकसान
बार बार गायब हो जाते थे महिलाओं के घर के बाहर सूखे अंडरगार्मेंट्स, जब रंगे हाथों पकड़ा गया चोर तो देख उड़ गए उनके होश
1 रुपये में मिल रहा ₹4999 का रिचार्ज, स्पेशल ऑफर लाई कंपनी, मौका 31 अगस्त तक