जकार्ता, 30 जुलाई . रूस के कमचटका प्रायद्वीप के तट पर आए भीषण भूकंप के बाद कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) ने Wednesday को देश के कुछ तटीय क्षेत्रों में 0.5 मीटर से कम ऊंचाई वाली संभावित सुनामी की चेतावनी जारी की है.
एजेंसी ने कहा कि यह हल्की सुनामी दोपहर से विभिन्न समयों पर इंडोनेशिया के कई तटीय इलाकों में पहुंच सकती है.
बीएमकेजी के भूकंप और सुनामी शमन प्रभाग के प्रमुख दर्योनों ने कहा, “संभावित रूप से प्रभावित तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अनुरोध है कि वे शांत रहें और समुद्र तट से दूर रहें.”
प्रभावित क्षेत्रों में गोरोंटालो, नॉर्थ मालुकु, नॉर्थ सुलावेसी, वेस्ट पापुआ, पापुआ और साउथवेस्ट पापुआ प्रांतों के कुछ हिस्से शामिल हो सकते हैं. इनमें गोरोंटालो सिटी, नॉर्थ हलमहेरा, तालाउद द्वीपसमूह, सोरॉन्ग, सुपियोरी, मानोस्वारी, जयापुर, बिआक नुम्फोर, सार्मी और राजा अम्पाट जैसे इलाके शामिल हैं.
इससे पहले Tuesday रात रूस के कमचटका प्रायद्वीप के तट से 125 किमी दक्षिण-पूर्व में 8.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. शुरुआत में इसकी तीव्रता 8.0 बताई गई थी, लेकिन यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बाद में इसे संशोधित कर 8.7 बताया. भूकंप की गहराई सतह से सिर्फ 19.3 किलोमीटर थी, जिससे ज़मीन पर तेज़ झटके महसूस किए गए और सुनामी की संभावना भी बढ़ गई.
भूकंप के बाद रूस और जापान समेत प्रशांत महासागर के कई हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने और स्थानीय आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है.
जापान, अमेरिका (हवाई) और फिलीपींस की सरकारों ने आपातकालीन योजनाएं सक्रिय कर दी हैं. जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने निर्देश जारी कर कहा, “सुनामी और निकासी से जुड़ी जानकारी समय पर और सटीक रूप से जनता तक पहुंचाई जाए. स्थानीय सरकारों के साथ समन्वय बनाकर लोगों की जान बचाने के लिए सभी उपाय किए जाएं.”
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने होक्काइडो के पूर्वी तट और अन्य तटीय क्षेत्रों के लिए चेतावनी जारी की है और नागरिकों को आधिकारिक वेबसाइट पर अनुमानित समय और लहरों की ऊंचाई की जानकारी जांचने को कहा है.
–
डीएससी/
The post रूस में भूकंप के बाद इंडोनेशिया ने तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 5th Test: Oval Test में धमाल मचा सकते हैं ये 3 इंग्लिश खिलाड़ी, Team India के लिए होंगे सबसे बड़ा खतरा
आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता.. मालेगांव ब्लास्ट में जज की टिप्पणी से कैसे कांग्रेस की पिटी भद
ind vs eng: आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका, कप्तान बेन स्टोक्स चोट की वजह से हुए बाहर
बेटी के रंग में रंगे करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बोलीं- 'मिस्टर माचो की दुनिया बदली'
उमर अब्दुल्ला ने की अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट की सैर, अटल ब्रिज को बताया अद्भुत