नई दिल्ली, 25 अप्रैल . राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. सभी लोग सरकार के साथ खड़े हैं, क्योंकि यह देश की संप्रभुता पर हमला है.
राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि उन्हें संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए. इस सत्र में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर चर्चा होनी चाहिए और सरकार को सभी नेताओं से सुझाव लेने चाहिए. सभी लोग सरकार के साथ खड़े हैं, क्योंकि यह देश की संप्रभुता पर हमला है.”
उन्होंने आगे कहा, “मासूम पर्यटकों पर गोली चलाना इंसानियत का काम नहीं है. मैं यही कहूंगा कि आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होता है और उसका कोई मजहब या धर्म नहीं होता है. पाकिस्तान आतंकवाद के जरिए अपने मुद्दों को दुनिया के सामने लाने की कोशिश कर रहा है.”
कपिल सिब्बल ने कहा, “संसद के विशेष सत्र में एक सर्वसम्मति के साथ प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए, जिसके जरिए हमारा देश यह संदेश दे सके कि हम आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर हम ऐसा करते हैं तो हमें हर बड़े देश में एक प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए, जिसमें सरकारी सांसद, विपक्षी सांसद और सरकारी कर्मचारी शामिल हों. इसके जरिए हमें दूसरे देशों को बताना चाहिए कि हमारा क्या रुख है. साथ ही हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव बना पाएंगे.”
सिंधु जल संधि और पाकिस्तान के पीएम के बयान पर सिब्बल ने कहा, “ये क्रियाएं और प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं, लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा. अब पाकिस्तान के पीएम कह रहे हैं कि यह युद्ध की कार्रवाई होगी. मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हमें एक दीर्घकालिक समाधान की जरूरत है.”
प्रधानमंत्री मोदी के सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा, “अच्छा होता कि वे ऑल पार्टी मीटिंग में हिस्सा लेते, मगर एक सांसद होने के नाते मुझे अच्छा नहीं लगा. शायद प्रधानमंत्री को लगा हो कि बिहार ज्यादा जरूरी हो. वे यहां से भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा संदेश दे सकते थे.”
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा, हाफिज सईद ने पाकिस्तान से रची पूरी साजिश, कश्मीर में फैला रखा है आतंक का जाल
महिला ने 800 रुपये में 3 करोड़ का बंगला अपने नाम कराया, जानें कैसे
25 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2025: क्या होता अगर गौतम गंभीर CSK के हेड कोच या मेंटर होते?
रील वाली दुनिया में खत्म होता जा रहा फील, फोटो की फ्रेम से भी नहीं सज रही घरों की दीवारें