जम्मू, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुई आतंकी घटना को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की एक आपात बैठक बुलाई गई. इस बैठक में कुछ सख्त फैसले लिए गए. इस बैठक पर भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि भारत सरकार ने इस बैठक में सख्त फैसले लिए हैं और पाकिस्तान का हुक्का पानी बंद कर दिया है.
बुधवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा कि आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक हुई. इस बैठक में सिंधु जल संधि (1960) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह बहुत बड़ा फैसला है. पाकिस्तान, कश्मीर को लहूलुहान करेगा और भारत से जल प्राप्ति की उम्मीद करेगा. ऐसा अब नहीं हो सकता है. जो आतंकवादी घटना पाकिस्तान ने पहलगाम में की है, इसकी कीमत तो पाकिस्तान को चुकानी होगी.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि जो पाकिस्तान के राजदूत हैं, उन्हें पाकिस्तान भेजने का निर्णय लिया गया है. अटारी बॉर्डर भी बंद करने का फैसला लिया गया है. पाकिस्तानी नागरिकों को दिए जाने वाला सार्क वीजा अब नहीं दिया जाएगा. जो भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में हैं, उन्हें 48 घंटे के भीतर अपने देश वापस जाना होगा. पीएम मोदी ने बहुत सख्त फैसले लिए हैं. यह निर्णय राष्ट्र हित में लिए गए हैं.
बता दें कि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिस्री ने बताया कि सिंधु जल संधि (1960) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. यह संधि तभी बहाल की जाएगी, जब पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद का समर्थन करना बंद कर देगा. इसके अलावा अटारी एकीकृत चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया जा रहा है. जो लोग वैध दस्तावेजों के साथ इस मार्ग से भारत आए हैं, वे 1 मई से पहले लौट सकते हैं.
–
डीकेएम/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
रात को भगाकर ले जा रहा था, हो गई सुबह, प्रेमिका का चेहरा देखा तो उड़ गए होश ♩
1 साल से हर महीने दे रही थी मां को सैलरी, एक दिन खाता देखा तो लगा सदमा, मिले इतने रुपये ♩
पहले पत्नी और पांच बच्चों को काट डाला, जब पुलिस ने पकडा तो बोलाः भूत' ने मारा है इनको ♩
ब्रिटेन में 13 वर्षीय लड़की के साथ इमाम द्वारा बलात्कार का मामला
जमीला खातून ने पूजा शर्मा बन फंसा डाले कई मुस्लिम लडके, सारे खुश थे हिदू लडकी को फंसाकर, उन्हें क्या पता था… ♩