New Delhi, 29 जुलाई . केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Tuesday को Lok Sabha में ऐलान किया कि ‘ऑपरेशन महादेव’ के जरिए तीन आतंकियों को मार गिराया गया. ये सभी जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शामिल थे. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन महादेव के जरिए आतंकी सुलेमान, अफगान और जिबरान को ढेर किया. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में विपक्ष को ‘ऑपरेशन महादेव’ की पूरी टाइमलाइन बताई. सदन को बताया कि इस ऑपरेशन की शुरुआत कब हुई और कैसे पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों को ढेर किया गया.
गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में बताया कि 23 अप्रैल को सुरक्षा मीटिंग हुई. सबसे पहले इसमें निर्णय हुआ कि हत्यारे पाकिस्तान भागने न पाएं. इसकी हमने पुख्ता व्यवस्था की और भागने नहीं दिया.
22 मई को आईबी के पास ह्यूमन इंटेल आई और दाचीगाम क्षेत्र के अंदर आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली. इस सूचना के पुख्ता करने के लिए मई से 22 जुलाई तक लगातार प्रयास किए. ऊंचाई पर सिग्नल हासिल करने के लिए हमारे अधिकारी आतंकियों के सिग्नल हासिल करने के लिए घूमते रहे.
आईबी और सीआरपीएफ भी लगातार घूमती रही. 22 जुलाई को हमें सफलता मिली. सेंसर के माध्यम से आतंकवादियों के मिलने की पुष्टि हुई. इसके बाद 4 पैरा जो हमारी सेना का एक हिस्सा है उसके नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने एक साथ मिलकर आतंकियों को घेरने का काम किया. इसके बाद 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव के जरिए हमारे निर्दोष लोगों को मारने वाले तीनों आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए.
अमित शाह ने आगे बताया कि एनआई ने पहले से ही इन 3 आतंकियों को पनाह देने वालों और खाना पहुंचाने वालों को गिरफ्तार कर लिया था. कल (28 जुलाई) जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर आए, तो इनसे पहचान कराई गई, जिसमें से 4 लोगों ने पहचान लिया कि यही 3 लोग थे, जिन्होंने पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम दिया था. मगर हम लोगों ने इस पर भी भरोसा नहीं किया, कोई जल्दबाजी नहीं की.
पहलगाम हमले के घटनास्थल से जो कारतूस मिले, उसका एफएसएल रिपोर्ट पहले ही कराकर रखा था. जब कल आतंकी मारे गए. इनके पास एक अमेरिकन और दो एके-47 राइफलें मिलीं. कारतूस भी मिले. मगर हम इससे भी संतुष्ट नहीं हुए. इन राइफलों को एक विशेष विमान द्वारा कल रात चंडीगढ़ भेजा. मिलान होने पर तय हो गया कि इन्हीं राइफलों से पहलगाम हमले को अंजाम दिया गया था.
–
एसके/
The post गृह मंत्री ने संसद में ‘ऑपरेशन महादेव’ की बताई टाइमलाइन, ये भी कि कैसे आतंकियों को घेर किया ढेर appeared first on indias news.
You may also like
बाबा रामदेव ने बतायाˈ सफेद बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
इस मुस्लिम देश कीˈ महिलाएं मासिक धर्म के दौरान रहती हैं गांव से बाहर इनकी खूबसूरती पूरी दुनिया में है मशहूर
इंसानियत शर्मसार! खूंटे सेˈ बंधी भैंस संग किया मुंह काला घटना सीसीटीवी में कैद
मेकअप से साधारण महिला का अद्भुत परिवर्तन: सोशल मीडिया पर वायरल
मर्दों को नपुंसक औरˈ मौत दे रहा है ये तेल खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमाल