Mumbai , 29 जुलाई . लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ फेम अभिनेत्री अविका गोर ने मंगेतर मिलिंद चंदवानी संग शादी की आधिकारिक घोषणा कर दी है.
अभिनेत्री अविका गौर ने कलर्स के रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा – जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के प्रीमियर के दौरान एक खुशखबरी साझा की. अविका ने बताया कि वह जल्द ही पार्टनर मिलिंद से शादी करने जा रही हैं.
अविका ने बताया, “जहां से मेरी यात्रा शुरू हुई, वहां वापस लौटना अपने आप में बेहद खास है, कलर्स के साथ मेरी इतनी यादें हैं. ‘बालिका वधू’ ने मुझे और कई लोगों को बस यह सिखाया कि चुनाव करने की ताकत क्या होती है और अपनी किस्मत को फिर से लिखने का साहस कैसे जुटाया जाता है, अब फिर से कई सालों के बाद कलर्स पर वापस आ रही हूं. अब बालिक आनंदी के रूप में नहीं, बल्कि एक परिपक्व महिला अविका के रूप में लौट रही हूं. जो अब अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेने जा रही है.”
अभिनेत्री ने कहा, “मेरे मंगेतर मिलिंद न केवल मेरे करियर की ग्रोथ में मेरे साथी रहे हैं, बल्कि मेरे जीवन के हर मोड़ पर मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं और मेरी आगे बढ़ने में मदद की है. यह सिर्फ एक रोमांटिक रिश्ता नहीं, बल्कि आपसी विकास और समर्थन पर आधारित साझेदारी है. जब मिलिंद ने मुझसे जिंदगी भर साथ निभाने को कहा, तो मैंने तुरंत और खुशी-खुशी ‘हां’ कह दिया. ‘पति पत्नी और पंगा’ पर शादी की घोषणा करना मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि मैंने कलर्स के दर्शकों के सामने ही बचपन से लेकर अब तक की यात्रा तय की है. अब मैं अपने जीवन के सबसे बड़े फैसले को भी कलर्स के साथ साझा कर रही हूं.”
पिछले महीने, दोनों ने एक निजी समारोह में सगाई की और समारोह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की. अविका पिछले पांच सालों से मिलिंद के साथ रिश्ते में हैं.
–
एनएस/एबीएम
The post अविका गोर ने की मिलिंद चंदवानी के साथ शादी की पुष्टि appeared first on indias news.
You may also like
HRRL Vacancy 2025: 22 लाख का पैकेज! इस राज्य में बीटेक-LLB वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द भरें फॉर्म
मच्छर भगाना है लेकिन नहीं करना चाहते नीम का धुआं, 5 तरीकों से करें पत्तियों का इस्तेमाल, मरे पड़ेंगे मिलेंगे दुश्मन
सिद्धारमैया ने विधायकों के साथ की बैठक, डीके शिवकुमार रहे नदारद, कर्नाटक कांग्रेस में फिर खींचतान के संकेत
Rajasthan: होने वाला हैं कुछ बड़ा, राजस्थान के नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा, बदले जा सकते हैं....
हाईकोर्ट में अपनी दलीलों से छा छाने वालीं प्रोफेसर साहिबा को लगा झटका, जेल में कटेगी बची हुई जिंदगी