Mumbai , 27 सितंबर . Bollywood Actor ईशान खट्टर की फिल्म ‘होमबाउंड’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में Actor विशाल जेठवा उनके दोस्त के किरदार में दिख रहे हैं.
इस दोस्ती का जश्न मनाते हुए ईशान खट्टर ने फिल्म की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. इनमें दोनों की ऑफ-स्क्रीन दोस्ती की झलक साफ दिख रही है.
ईशान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘होमबाउंड’ की पुरानी यादों को ताजा करते हुए लिखा, “दोस्ती अमर रहे—शोएब और चंदन.”
इसके साथ ईशान खट्टर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वो कभी खेत में दौड़ते, तो कभी विशाल के साथ रेलवे स्टेशन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
इससे पहले उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में दोनों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘शोले’ का यादगार गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं’ भी लगाया था.
एक पोस्ट में ईशान खट्टर ने यह भी बताया था कि कैसे उन दोनों ने मिलकर इस रोल के लिए तैयारी की थी. फिल्म के पहले दिन के शूट की तस्वीरें शेयर करते हुए ईशान ने बताया था कि कैसे वे निर्देशक की मदद से गांव के जीवन को पर्दे पर उतार रहे थे. इन तस्वीरों में वे निर्देशक नीरज घायवान और विशाल के साथ दिखाई दे रहे थे. एक फोटो में विशाल और ईशान जमीन पर बैठे भोजन करते हुए भी दिखाई दिए.
बता दें कि फिल्म ‘होमबाउंड’ को India की तरफ से ऑस्कर 2026 के लिए नॉमिनेट किया गया है.
यह फिल्म उत्तर India के एक गांव में रहने वाले बचपन के दो दोस्तों की कहानी पर आधारित है, जो Police की नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि, जैसे-जैसे वे अपने सपने के करीब पहुंचते हैं, हताशा और व्यक्तिगत संघर्ष उनकी दोस्ती की परीक्षा लेने लगते हैं. फिल्म में जान्हवी कपूर ने भी अहम किरदार निभाया है.
ईशान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह नेटफ्लिक्स की हॉलीवुड वेब सीरीज ‘द परफेक्ट कपल’ में भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा, उन्होंने भूमि पेडनेकर के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द रॉयल्स’ में भी काम किया है.
–
जेपी/एएस
You may also like
Government Jobs: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए अब 15 अक्टूबर तक किया जा सकता है आवेदन
Face Care Tips- चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाता हैं नारियल पानी, ऐसे करें इस्तेमाल
रोहित शर्मा से क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी? अजित आगरकर ने दिया अटपटा सा जवाब
Blue Dots on Body- क्या शरीर पर दिखाई देने लगे नीले निशान, तो इस विटामिन की हो गई हैं कमी
Dark Circles- आंखों के नीचे पड़े काले घेरों को ऐसे करें कम, आइए जानें इनका घरेलू उपाय