Patna, 15 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के साथ ही Political दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. Political दल अपने उम्मीदवारों और स्टार प्रचारकों के नामों का ऐलान कर रहे हैं.
इस क्रम में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बांका जिले की कटोरिया विधानसभा सीट से सलोमी मुर्मू को अपना आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया है.
Patna में पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उन्हें चुनाव चिन्ह सौंपा.
उम्मीदवार घोषित होने के बाद सलोमी मुर्मू ने कहा कि कटोरिया ही नहीं, पूरे बिहार की जनता बदलाव चाहती है. वे विकास और सम्मान की राजनीति को गांव-गांव पहुंचाएंगी.
सलोमी ने कहा कि जनता अब परंपरागत पार्टियों के खोखले वादों से तंग आ चुकी है और जन सुराज को एक उम्मीद के तौर पर देख रही है.
उन्होंने भरोसा जताया कि जनता के समर्थन से चुनाव जीतकर प्रशांत किशोर के विचारों को आगे बढ़ाएंगी. प्रेस वार्ता में अनिल गौतम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने सलोमी को शुभकामनाएं दीं और कटोरिया में पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दोहराया.
वहीं, पार्टी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र से डॉ. संतोष सिंह को प्रत्याशी बनाया है. उन्हें भी Wednesday को पार्टी सिंबल दिया गया. वह जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ हैं. इसके अलावा डॉ. संतोष सिंह ने भागलपुर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है.
भाजपा ने तारापुर से उप Chief Minister सम्राट चौधरी को चुनावी समर में उतारा है. ऐसे में तारापुर का मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है. इससे पहले जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी को चुनाव लड़ने को लेकर चुनौती दी थी.
वहीं, प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. फिलहाल वे पार्टी में इसी भूमिका में रहेंगे, जिसे अभी निभा रहे हैं.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
Sister In Law Of Tej Pratap Gets RJD Ticket: तेज प्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय से चल रहा तलाक का केस, चचेरी साली करिश्मा को दिया लालू परिवार ने दिया आरजेडी का टिकट
CBI की कार्रवाई: पंजाब के DIG हरचरण सिंह भुल्लर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 11.5 फीसदी बढ़कर 3,018 करोड़ रुपये
बंगाल में बीएलओ का अराेप-एसआईआर में फर्जी नाम जोड़ने काे मिल रही धमकी
आयुष्मान भारत से 45 करोड़ से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए: रिपोर्ट