पुणे, 2 नवंबर . लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर Sunday को पुणे में ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने युवाओं को फिटनेस और एकता का संदेश दिया.
पुणे में ‘रन फॉर यूनिटी’ का नेतृत्व India Government के नागरिक उड्डयन मंत्रालय और सहकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने किया. इस आयोजन का उद्देश्य खेलों के माध्यम से एकता, स्वास्थ्य और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है.
पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव ने से कहा, “Prime Minister मोदी के नेतृत्व में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित किया जा रहा है. पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोल इसका समर्थन कर रहे हैं. पीएम मोदी और सांसद मुरलीधर जानते हैं कि अगर युवाओं को एकसाथ लाया जाए और देश के हित में आगे बढ़ाया जाए, तो India बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकता है. इस मैराथन में 21,000 से प्रतिभागी युवा एकता और फिटनेस को बढ़ावा दे रहे हैं. पुणे के लोग फिटनेस के लिए बेहद जागरूक हैं.”
पुणे में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ में सभी स्तरों के धावक फिटनेस और एकजुटता की भावना का संदेश देने एकत्र हुए. इस आयोजन में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ का आयोजन किया गया.
India और साउथ अफ्रीका के बीच Sunday को महिला विश्व कप 2025 का फाइनल मैच खेला जाना है. केदार जाधव को यकीन है कि टीम इंडिया ही इस विश्व कप को अपने नाम करेगी.
उन्होंने कहा, “हमारी महिलाएं इतिहास रचेंगी. घरों में दिवाली के पटाखे बचे होंगे, उन सभी पटाखों का इस्तेमाल Sunday रात को पूरे देश में होगा.”
भारतीय टीम इस विश्व कप 7 में से 3 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची, जहां उसने मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त दी. वहीं, साउथ अफ्रीकी टीम 7 में से 5 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई, जहां उसने इंग्लैंड को 125 रन से शिकस्त देकर खिताबी मैच में जगह बनाई है.
–
आरएसजी
You may also like

आधार कार्ड के नए नियम 2025: अब इन कामों में नहीं चलेगा आपका आधार, जानिए पूरी डिटेल!

महिला विश्व कप फाइनल: शेफाली और दीप्ति का अर्धशतक, भारत ने 7 विकेट पर बनाए 298 रन

CWC25: शैफाली और दीप्ति ने जड़े अर्धशतक, भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका के सामने रखा 299 रन का लक्ष्य

कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा सरप्राइज! EPFO की नई PF स्कीम शुरू, जानें कौन उठा सकेगा फायदा

दुलारचंद हत्याकांड: गाड़ियों की साइड लेने के दौरान गाली ने बिगाड़ी बात? बीच चुनाव में अनंत सिंह चले गए जेल




