नई दिल्ली, 7 मई . भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को लेकर बीजेपी नेता और दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताते हुए कहा, “1400 साल के आतंक का सर्वनाश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा.”
कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पीओके के मंदिरों के खंडहरों में पुनः हर हर महादेव का जयघोष सुनाई देगा. युद्ध काल में सबको सैनिक बनना होगा. डॉक्टर, नर्स, पुलिस, निगम कर्मचारी और सामान्य नागरिक, सभी को योद्धा की तरह कर्तव्यों का पालन करना होगा. भव्य विजय की तैयारी करें.”
कपिल मिश्रा ने एक अन्य पोस्ट में पाकिस्तान के मदरसों में रात को हुए ऐलान का जिक्र करते हुए तंज कसा. उन्होंने लिखा, “पाकिस्तान के मदरसों में ऐलान हुआ- घर छोड़कर भागो, कलमा पढ़ते रहो. जिहादियों ने बेगुनाहों को कलमा पढ़ने को कहा था, जो नहीं पढ़ पाया, उसे मार दिया गया. अब वे भागते-भागते कलमा पढ़ रहे हैं. जिहादियों ने कहा था, मोदी को बता देना. जाओ, बता दिया. भारत माता की जय.”
आपको बता दें कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का यह सैन्य अभियान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब है, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोगों की जान गई थी. भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जबकि पाकिस्तानी सैन्य सुविधाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया.
इस ऑपरेशन के बाद देशभर में उत्साह का माहौल है. बिहार के बेगूसराय में स्थानीय लोगों ने आतिशबाजी और पटाखों के साथ खुशी का इजहार किया. जिला मुख्यालय के नगर थाना चौक पर लोगों ने जमकर नारेबाजी की और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. स्थानीय लोगों ने कहा, ” सिंदूर का बदला सिंदूर से लिया, खून का बदला खून से लिया.”
वहीं वाराणसी में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकवादियों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमले के बाद जश्न मनाया गया. सभी धर्मों के लोग एक साथ आए और भगवा रंग की होली खेली तथा एक-दूसरे को गुलाल लगाया.
–
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
ब्लॉक सुपरवाइजर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी
बेंगलुरु में बैचलर द्वारा छोड़े गए कमरे की गंदगी ने सबको चौंका दिया
Ishaan Khatter ने भाई Shahid Kapoor के साथ तुलना पर की खुलकर बात
फ्लाइट में बुजुर्ग का मजेदार खैनी खाने का वीडियो हुआ वायरल
महाशिवरात्रि पर महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों का उमड़ा सैलाब