रायपुर, 20 अगस्त . Chief Minister विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है. इस महत्वपूर्ण विस्तार में तीन नए मंत्रियों को जगह मिली है, जिनमें गुरु खुशवंत साहेब, गजेंद्र यादव और राजेश अग्रवाल शामिल हैं. राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने Wednesday को तीनों विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई.
गुरु खुशवंत साहेब आरंग से विधायक हैं और राजेश अग्रवाल अंबिकापुर से विधायक हैं. गजेंद्र यादव दुर्ग से विधायक हैं, जो अपने आरएसएस से जुड़े होने के लिए जाने जाते हैं. इन नए मंत्रियों के शामिल होने के साथ छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में अब कुल 14 सदस्य हो गए हैं.
गुरु खुशवंत साहेब ने मंत्रीपद की शपथ लेने के बाद भाजपा नेतृत्व और Chief Minister विष्णु देव साय का धन्यवाद किया. समाचार एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व और Chief Minister ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश रहेगी. State government की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिल सके, इस दिशा में प्रयास करेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के संकल्प और इसी तरह Chief Minister विष्णु देव साय की तरफ से ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के प्रयासों में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे.
राजेश अग्रवाल ने मंत्री बनने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पार्टी नेतृत्व और Chief Minister ने निश्चित रूप से हमें बड़ी जिम्मेदारी दी है, हम इस पर खरा उतरेंगे.”
मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गजेंद्र यादव ने भी भाजपा नेतृत्व और Chief Minister विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया. उन्होंने भी वादा किया कि जो जिम्मेदारियां मिली हैं, उन पर वह खरा उतरने की कोशिश करेंगे.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद Chief Minister विष्णु देव साय ने Wednesday को मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों का स्वागत किया. Chief Minister विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बधाई देते हुए लिखा, “मेरे मंत्रिमंडल के नए सदस्यों, गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल, जिन्होंने Wednesday को शपथ ली, को बधाई और शुभकामनाएं. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी मंत्री पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की सेवा करके विकास और सुशासन का एक स्वर्णिम अध्याय रचेंगे. सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं.”
–
डीसीएच/
You may also like
गुजरात की वो लड़की जिसे अमिताभ बच्चन खुद लिखते हैं खतˈ पैरों से चलाती है फोटोकॉपी की दुकान जानिए उसकी ज़िन्दगी की कहानी
लंदन से भोपाल रोड ट्रिप में इस शख्स ने खर्च किए 1 करोड़ रुपये, 35 दिनों में 16000 km का सफर
Samsung Galaxy S26 Ultra 5G की कीमत और डिजाइन लीक, यूजर्स में बढ़ी एक्साइटमेंट!
जीजा-साली से अकेले में हुई एक भूल फिर कर बैठे ऐसाˈ कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
यमुना का बढ़ता जलस्तर: नोएडा में बाढ़ का खतरा, सड़कों पर 100 से ज्यादा झुग्गियां बनीं