अमृतसर, 5 अक्टूबर . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी विदेशी मंचों पर India की संस्कृति और संस्कारों को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, जो देश के लिए अत्यंत शर्मनाक है.
चुघ ने कहा, “राहुल गांधी ‘इटली का चश्मा’ पहनकर विदेशी टूलकिट का हिस्सा बन गए हैं, जिसका उद्देश्य India की वैश्विक छवि को धूमिल करना है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. वे अब अपने अनुयायियों का इस्तेमाल करके ‘जननायक’ की उपाधि का दावा करने की कोशिश कर रहे हैं. जो व्यक्ति अपने ही देश की सेना और महापुरुषों का अपमान करता है, वह कभी भी ‘जननायक’ कहलाने का हकदार नहीं हो सकता.”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय सेना और राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करके जनता के नेता कहलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है. इस देश की जनता ने गांधी-नेहरू परिवार को कई बार नकारा है. जनता उनकी विदेशी मानसिकता को कभी स्वीकार नहीं करेगी.”
चुघ ने India रत्न कर्पूरी ठाकुर का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों और वंचितों की सेवा को प्राथमिकता दी, जबकि राहुल गांधी और उनकी गठबंधन Government केवल जनता को गुमराह करने में लगी है. Political मतभेद रखना हमारी परंपरा है, लेकिन राष्ट्रीय एकता की कीमत पर कभी नहीं.
तरुण चुघ ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में देश के युवा राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं. उन्होंने कहा, “जब देश के युवा और Government विकास के लिए काम कर रहे हैं, तब कुछ नेता विदेशी मंचों पर India को बदनाम करने में लगे हैं.”
उन्होंने India को एक शक्तिशाली राष्ट्र बताते हुए कहा कि देश का विकास केवल भारतीय मूल्यों और विचारों के आधार पर ही संभव है, न कि विदेशी प्रभाव के सहारे. उन्होंने कहा कि India की जनता ऐसी सोच को कभी स्वीकार नहीं करेगी जो देश की छवि को नुकसान पहुंचाए.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sarkari Job Alert 2025: 12वीं पास डिप्लोमा वालों के लिए निकली डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती, 900+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
Ram Mandir: नवंबर में रामजन्मभूमि परिसर में होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी का आना तय, मिली पीएमओ से...
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम