शिलांग, 30 सितंबर . मेघालय के Chief Minister कॉनराड संगमा ने स्पष्ट किया है कि इस महीने की शुरुआत में जिन चार एनपीपी विधायकों को राज्य मंत्रिमंडल से हटाया गया था, उन्हें इस संबंध में एक पत्र भेजा गया था और वे सभी इसे प्राप्त कर चुके हैं.
वहीं, अम्पारीन लिंगदोह, जिन्हें New Delhi में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी, के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए Chief Minister संगमा ने कहा कि 12 सितंबर की रात करीब 8 बजे उन्होंने एनपीपी के सभी चार मंत्रियों को उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किए जाने के फैसले के बारे में एक पत्र भेजा था.
सीएम ने कहा, ”पत्र भेजा गया था और उन्हें वह मिला है. मुझे उम्मीद है कि जब उन्हें Chief Minister का पत्र मिलेगा, तो वे इसे पढ़ेंगे.”
संगमा ने पुष्टि करते हुए कहा कि एनपीपी मंत्री को पत्र मिले थे और प्रक्रिया का पालन किया गया था.
सीएम संगमा ने कहा कि यह कहना कि काबिल और अनुभवी नेताओं को हटाया गया, यह धारणा तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय प्रतिनिधित्व, अनुभव, वरिष्ठता और युवाओं के बीच समायोजन करके एक संतुलित मंत्रिमंडल बनाने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि कुछ वर्तमान मंत्री बहुत अधिक अनुभव रखते हैं और सार्वजनिक जीवन में लंबे समय से सक्रिय हैं.
Chief Minister ने बताया कि उन्हें मंत्रिमंडल पुनर्गठन करते वक्त राज्य के री भोई, नॉर्थ गारो हिल्स और पश्चिम खासी हिल्स जैसे इलाकों की उम्मीदों और आकांक्षाओं का भी ध्यान रखना पड़ा. इसलिए यह परिवर्तन करते समय उन्होंने प्रदेश की विविधता और जनता की अपेक्षाओं को संतुलित करने की जिम्मेदारी समझी.
सीएम संगमा ने कहा कि उनके लिए यह फैसला लेना इतना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने सभी क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम कुर्सी के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है और हमारा कर्तव्य है कि हम जनता की भलाई के लिए काम करें.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
LPG Price 1 October : महानवमी के दिन महंगा हो गया गैस सिलेंडर, यहां चेक करें नए रेट
Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित इन जिलों के लिए जारी हुआ है भारी बारिश का अलर्ट
हल्की बारिश बदल गई झमाझम में... दिल्ली में पहले ही दिन अक्टूबर की बारिश का कोटा पूरा
बिहार में फाइनल वोटर लिस्ट जारी: मतदाताओं की संख्या घटी, महिलाओं के नाम ज्यादा हटे, टॉप पर गोपालगंज
बड़ी खबर LIVE: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, कैंसर रिसर्च में AI की मदद लेंगे डॉक्टर्स, एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर किए साइन