Mumbai , 19 अगस्त . महाराष्ट्र की राजधानी Mumbai में Tuesday को हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया. इसी बीच चेंबूर और भक्ति पार्क स्टेशनों के बीच एक मोनोरेल ट्रेन तकनीकी खराबी की वजह से बीच रास्ते में फंस गई.
इस ट्रेन में करीब 200 यात्री सवार थे, जो घंटों तक ट्रेन में फंसे रहे.
महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया, “तकनीकी कारणों से मोनोरेल चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच फंस गई है. एमएमआरडीए, फायर ब्रिगेड और Mumbai महानगर पालिका की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं. हमारी पहली प्राथमिकता सभी यात्रियों की सुरक्षा है.”
उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की जरूरत नहीं है और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा. साथ ही, उन्होंने लोगों से धैर्य रखने की अपील की. फडणवीस ने यह भी बताया कि वह लगातार एमएमआरडीए कमिश्नर, मुन्सिपल कमिश्नर, पुलिस और अन्य एजेंसियों के संपर्क में हैं.
उन्होंने कहा, “मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि धैर्य बनाए रखें. इस घटना की जांच कराई जाएगी कि आखिर ऐसा क्यों हुआ.”
Mumbai में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश हुई है. इसके चलते कई जगहों पर जलभराव, लोकल ट्रेनों की रुकावट और भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में मोनोरेल के फंसने की घटना ने यात्रियों की परेशानी और बढ़ा दी है.
फिलहाल, चेंबूर और भक्ति पार्क के बीच मोनोरेल सेवा ठप होने के बाद अधिकारी बचाव अभियान चला रहे हैं.
बता दें कि Mumbai और आसपास के इलाकों में हुई भारी बारिश और नालासोपारा से वसई रोड स्टेशन के बीच जलजमाव के कारण पश्चिम रेलवे की दो ट्रेनों को Tuesday को रद्द करना पड़ा. रद्द की गई ट्रेनों में 59023 Mumbai सेंट्रल-वलसाड फास्ट पैसेंजर और 59040 वापी-Mumbai सेंट्रल पैसेंजर शामिल हैं.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
श्रेयस अय्यर के एशिया कप में न चुने जाने पर क्रिकेट के जानकारों ने उठाए सवाल
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोली नहीं लूंगीˈ फेरे. जाने फिर क्या हुआ
दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम धमकी का ईमेल, मचा हड़कंप
मात्र 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपकोˈ जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
लीवर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों से बचें