ठाणे, 16 मई . महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान देश की सुरक्षा और हिंदुत्व को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदुत्व की विचारधारा को खुलकर आगे बढ़ाने वाले नेता हैं और उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर यह साबित कर दिया है कि भारत अब किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटता है.
एकनाथ शिंदे ने कहा, “पीएम मोदी जो भी करते हैं, खुलेआम करते हैं, छिपकर नहीं. आज पाकिस्तान को करारा जवाब देने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है. ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के एयरबेस तबाह कर दिए गए, आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया. आज दुनिया ने भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत देखी है. पूरा देश हमारी सेना और प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है.”
शिंदे ने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोलते हुए कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “यह ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं, ‘इंडी’ गठबंधन है. यह पहले ही बिखर चुका है. जब यह गठबंधन भारतीय सेना पर सवाल उठाता है, तो यह देशहित में नहीं है. ऐसी राजनीति निंदनीय है.”
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की जनता अब जागरूक है और वह जानती है कि देश की सुरक्षा और सम्मान के लिए कौन खड़ा है. उन्होंने भारतीय सेना के साहस और सरकार की दृढ़ता की सराहना की और विपक्ष पर राष्ट्रविरोधी मानसिकता का आरोप लगाया.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मृत्युंजय सिंह यादव की किताब ‘कंटेस्टिंग डेमोक्रेटिक डेफिसिट’ के विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए ‘इंडिया’ ब्लॉक के भविष्य को लेकर संदेह जताया था.
शिंदे ने कहा, “मृत्युंजय सिंह यादव को लगता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन अभी भी कायम है, लेकिन मैं इसको लेकर आश्वस्त नहीं हूं. इसका स्पष्ट जवाब केवल सलमान खुर्शीद ही दे सकते हैं, क्योंकि वह ‘इंडिया’ ब्लॉक के लिए बातचीत करने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. अगर यह गठबंधन पूरी तरह से बना हुआ है, तो मुझे बेहद खुशी होगी, लेकिन मौजूदा हालात बताते हैं कि इसकी स्थिति कमजोर हो गई है.”
–
डीएससी/एकेजे
You may also like
Realme GT 7T: 50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 8400 मैक्स प्रोसेसर के साथ आएगा नया फोन, फीचर्स लीक
Weather Today : दिल्ली में आंधी, यूपी-हरियाणा में बारिश की संभावना, पहाड़ी राज्यों में हो सकती है ओलावृष्टि
9 जुलाई तक लखनऊ के चारबाग स्टेशन नहीं आएंगी कई ट्रेनें, रेलवे ने यह बताई वजह, देखिए लिस्ट
SBI, PNB, HDFC ग्राहकों के लिए जरूरी खबर: ATM से पैसे निकालना हुआ महंगा!
Suzuki Access Ride Connect TFT Edition स्कूटर लॉन्च, नए रंग और कलर स्क्रीन समेत कई और खूबियां