चंडीगढ़, 5 नवंबर . कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी के बाद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ पंजाब Police ने First Information Report दर्ज की है.
पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ Police को शिकायत दी थी और राजा वड़िंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस पर एक्शन लेते हुए कपूरथला जिले की साइबर क्राइम Police ने राजा वड़िंग के खिलाफ कई धाराओं के तहत First Information Report दर्ज की है.
तरन तारन विधानसभा क्षेत्र में राजा वड़िंग ने एक कार्यक्रम के दौरान बूटा सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं.
बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू ने अपनी शिकायत में कहा, “यह बयान न केवल गलत और नस्लीय रूप से आरोपित है, बल्कि यह अनुसूचित जाति समुदाय के एक सम्मानित नेता और India के पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह की गरिमा और विरासत का सीधा अपमान भी करता है. ‘काला सिख’ शब्द का प्रयोग जानबूझकर अपमानजनक संदर्भ में किया गया.”
उन्होंने आगे कहा, “उन्होंने ऐसे आपत्तिजनक और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके प्रत्येक काले मजहबी सिख को बदनाम किया है. ऐसे अपराध के लिए उन पर मुकदमा चलाकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, क्योंकि ऐसे शब्दों का प्रयोग मानहानि के दायरे में आता है.”
इस मामले पर पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने भी एक्शन लिया है. आयोग ने अमरिंदर सिंह को नोटिस भेजा है और आपत्तिजनक टिप्पणी पर जवाब मांगा है.
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव और अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी तरुण चुघ ने भी अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ एससी आयोग में शिकायत दी थी. उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की ओर से दिवंगत बूटा सिंह और अनुसूचित जाति समाज के प्रति की गई जातिवादी टिप्पणी बेहद निंदनीय है. ऐसे शब्द केवल एक समुदाय ही नहीं, बल्कि India की सामाजिक समानता की भावना पर हमला है. इस गंभीर मामले में मैंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष किशोर मकवाना को पत्र लिखकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.”
–
डीसीएच
You may also like

UP में SIR की प्रक्रिया हुई शुरू, जिलों से ली गई रिपोर्ट, देख सकेंगे ऑनलाइन नाम... लखनऊ में पहले दिन झटका

लखनऊ: 1 लाख में पत्नी की हत्या का सौदा, पति समेत 5 गिरफ्तार

Health Benefits Of Spices : 40 के बाद महिलाओं के लिए सुपरफूड हैं ये देसी मसाले, हेल्थ प्रॉब्लम होंगी गायब

हिमाचल प्रदेश: सरकारी स्कूल में दलित बच्चे के उत्पीड़न का आरोप, तीन शिक्षकों पर एफ़आईआर

अमेरिका: मेयर बनने के बाद जोहरान ममदानी ने दे डाली ट्रंप को चुनौती, अमेरिकी राष्ट्रपति को दिया 4 शब्दों में जवाब




