New Delhi, 7 सितंबर . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर केरल के पूजनीय संत और समाज सुधारक नारायण गुरु को Sunday को जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि एक महान आध्यात्मिक नेता और निडर समाज सुधारक, उन्होंने भेदभाव को चुनौती दी और एक न्यायपूर्ण, समान और समावेशी समाज के लिए काम किया.
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आगे लिखा कि उनकी दूरदर्शिता हमारा मार्गदर्शन करती है और सामाजिक न्याय के हमारे संकल्प को मजबूत करती है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि मैं केरल के एक पूजनीय संत और समाज सुधारक नारायण गुरु को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं. समानता, न्याय और करुणा पर उनकी शिक्षाएं हमें एक प्रगतिशील समाज की ओर प्रेरित और मार्गदर्शन करती रहती हैं.
कर्नाटक विधान परिषद सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “एक ईश्वर, एक धर्म, एक जाति के आदर्शों के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महान समाज सुधारक नारायण गुरु की जयंती पर, हम शिक्षित होने, गुलामी के चंगुल से मुक्त होने और सभी प्रकार के अंधविश्वासों व सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध संगठित होने के उनके प्रेरक आह्वान को याद करते हैं. उनका शाश्वत संदेश मानवता को समानता, न्याय और आध्यात्मिक ज्ञान की ओर अग्रसर करता रहता है.”
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव प्रभारी जम्मू-कश्मीर सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने लिखा कि नारायण गुरु की जयंती पर, हम सामाजिक सुधार और समानता के एक दूरदर्शी के रूप में उनकी शाश्वत विरासत का स्मरण करते हैं. अस्पृश्यता के विरुद्ध उनका संघर्ष और शिक्षा पर उनका जोर आज भी हमारा मार्गदर्शन करता है. आइए, एक न्यायपूर्ण और समावेशी समाज के निर्माण के लिए प्रयास करके उनके दृष्टिकोण और संदेश का सम्मान करें.
–
सार्थक/एबीएम
You may also like
महाराष्ट्र में कांग्रेस के एसएमएस अभियान को खारिज करने में रेगुलेटर की नहीं कोई भूमिका : ट्राई
पश्चिम रेलवे को मिले मधेपुरा में बने मालगाड़ी के इंजन, माल धुलाई होगी सस्ती और तेज
अनुपमा' के राजन शाही ने रूपाली गांगुली का किया सपोर्ट, कहा- वो सॉफ्ट टार्गेट हैं, लोग बोलकर निकल जाते हैं
AIBE 2025: आने वाला है ऑल इंडिया बार एग्जाम का नोटिफिकेशन, वकालत के लिए जरूरी है BCI की ये परीक्षा
शादी से पहले` पड़ोसी ने छत पर बुलाया रात में मिलने का बना प्लान अगली सुबह खटिया पर यूं मिली..