रांची, 11 मई . भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम पांच बजे सीजफायर का ऐलान होने के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने कई शहरों में ड्रोन हमले की नाकाम कोशिश की और सीजफायर का उल्लंघन किया. इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को कहा कि भारत ने आतंक की कमर तोड़ दी है, जिससे बौखलाए पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया.
प्रतुल शाहदेव ने समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले को पाकिस्तान की कायराना हरकत बताया. उन्होंने कहा, “पहलगाम में पाकिस्तान ने जो हरकत की थी, भारत ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी तीनों सेनाओं – थल सेना, वायु सेना और नौसेना – के जांबाजों ने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.”
भारतीय सैन्य कार्रवाई की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंक के नौ ठिकानों पर हमले किए, जिसमें पाकिस्तान के सात बड़े आतंकवादी सरगना मारे गए हैं. ऐसा करके हमने आतंकवाद की रीढ़ तोड़ी है. भारत की इस कार्रवाई से पड़ोसी देश बौखला गया और यही वजह है कि उसने सीजफायर का उल्लंघन किया.”
शाहदेव ने कहा, “हम पड़ोसी मुल्क के साथ तनाव नहीं चाहते थे, लेकिन हमारी आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है. हम देश में आतंकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हमने पाकिस्तान की ऐसी हालत कर दी है कि उसकी सात पुश्तें भी इसे भूल नहीं पाएंगी. हमारी सेना ने उनके कई एयरबेस को ध्वस्त कर दिया. पाकिस्तान को हुए नुकसान की भरपाई में लंबा समय लगेगा.”
उन्होंने कहा, “सीजफायर लागू करने में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका हो सकती है, लेकिन भारत ने पाकिस्तान को अपनी शर्तों पर झुकाया है. भारत ने सिंधु जल संधि, 1960 अभी भी निलंबित किया हुआ है. आगे आने वाले समय में पाकिस्तान को पता चलेगा कि उसने भारत से तनाव के बीच क्या-क्या खोया है.”
–
एएसएच/एससीएच/एकेजे
You may also like
भारत के 32 एयरपोर्ट का संचालन फिर से शुरू, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दी जानकारी
आपको भी तो नहीं 'फेक स्लीप' की आदत! अगर हां तो इन बातों को गांठ बांध लें
मुरादाबाद : गोकशी के आरोपितों की पुलिस से मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा फरार
जयपुर-आगरा रोड पर बस ने ऑटो को मारी टक्कर, दो की मौत, तीन घायल
भीषण गर्मी में बारिश होने से मिल रही राहत