बीजिंग, 25 अक्टूबर . चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 24 अक्टूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन, अमेरिका Government द्वारा चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर किए गए साइबर हमलों तथा भविष्य में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की कार्रवाई के लिए नेटवर्क तैयार करने की कड़ी निंदा करता है.
चीनी प्रवक्ता के अनुसार, चीनी साइबर सुरक्षा एजेंसी ने पहले एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि अमेरिका द्वारा पहले चलाया गया तथाकथित “वोल्ट टाइफून” अभियान वास्तव में एक अंतर्राष्ट्रीय रैंसमवेयर समूह था. हाल ही में जारी किए गए प्रासंगिक मामलों ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को दिखा दिया है कि वास्तविक “वोल्टा टाइफून” ऑपरेशन क्या है, और एक बार फिर साबित कर दिया है कि अमेरिका दुनिया में साइबर हमलों का सबसे बड़ा स्रोत है.
अमेरिकी Government की कार्रवाइयों से गलतफहमी और गलत निर्णय की संभावना बहुत अधिक है, तथा वे अत्यंत गैरजिम्मेदाराना हैं. चीन अमेरिका से चीन के महत्वपूर्ण बुनियादी संस्थापनों पर साइबर हमले तुरंत बंद करने का आग्रह करता है. चीन अपनी साइबर संप्रभुता और सुरक्षा की दृढ़तापूर्वक रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)
–
डीकेपी/
You may also like

बिहार का 'मिनी चित्तौड़गढ़': बाढ़ सीट पर बीजेपी ने बदली रणनीति, सिर्फ एक बार टूटा 'राजपूत गढ़' का समीकरण

10 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, घुटनों पर था इंग्लैंड, फिर हैरी ब्रूक बने संकटमोचक, ठोका तूफानी शतक

Studds IPO: 70 देशों को निर्यात करने वाली स्टड्स एक्सेसरीज का IPO आ रहा है अगले सप्ताह, क्या है कंपनी का बैलेंस शीट?

कोटा में 24 वर्षीय ओडिशा के NEET छात्र की संदिग्ध मौत, चार महीने पहले कोचिंग के लिए आया था

सुबह उठते ही सबसे पहले लेते हैं चाय की चुस्की? तो` अपने ही हाथों गवां रहे हैं मर्दानगी!




