Mumbai , 21 अगस्त . अभिनेत्री सई मांजरेकर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 16 साल की उम्र से की थी. उनका कहना है कि वह सिर्फ व्यस्त रहने या फिर कैलेंडर भरने के लिए काम नहीं करना चाहती बल्कि उन प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहती हैं जो उनको दिल से खुशी दें.
अभिनेत्री का मानना है कि उन प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहिए, जो आपको सच में दिल से या रचनात्मक रूप से संतुष्ट करें.
अभिनेत्री ने कहा, “मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. इन सालों में मैंने यही सीखा है कि कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने से ज्यादा जरूरी है, कि सही प्रोजेक्ट्स पर काम करें. मैं सिर्फ व्यस्त रहने के लिए काम नहीं करना चाहती हैं.”
वह कहती हैं, “इस समय मैं उन कहानियों पर काम करना चाहती हूं जो मुझे करने में सच में अच्छी लगें, ऐसे किरदार जो मुझे सच में चुनौती दें, और मेरे अंदर के एक कलाकार को अच्छे से निखारें.”
सई का मानना है कि प्रोजेक्ट्स में खुद को निखारने, अपनी कला को आजमाने और कुछ अनोखा करने की आजादी मिलनी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “जब आप जुनून के साथ काम करते हैं, तो उसका असर आपके काम पर नजर आने लगता है. मैं जल्दबाजी में कोई भी गलत फैसला नहीं लेना चाहती, इसलिए सही मौके का इंतजार कर रही हूं.”
अभिनेत्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में मराठी फिल्म ‘काक्षपर्श’ में खुशी दामले के छोटे से किरदार से की थी. 2019 में उन्होंने सलमान खान के साथ हिंदी एक्शन-कॉमेडी ‘दबंग 3’ में खुशी चौटाला के किरदार से मुख्य अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की थी. फिर, साल 2020 में वह आयुष शर्मा के साथ गाने ‘मंझा’ के म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थीं.
2022 में उन्होंने वरुण तेज के साथ तेलुगु फिल्म ‘घनी’ से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा, हालांकि यह फिल्म व्यावसायिक रूप से असफल रही. उसी साल, उन्होंने तेलुगु-हिंदी द्विभाषी बायोपिक मेजर में ‘संदीप उन्नीकृष्णन’ की प्रेमिका ईशा अग्रवाल का किरदार निभाया. हाल ही में वह गुरु रंधावा के साथ ‘कुछ खट्टा हो जाए’ में दिखीं.
–
एनएस/केआर
You may also like
आईओएए 2025 में छात्रों ने लहराया परचम, भारत को दिलाए चार गोल्ड और एक सिल्वर
राज्यसभा : गृहमंत्री अमित शाह ने 10 सदस्यों को संयुक्त संसदीय समिति में शामिल करने का किया प्रस्ताव
अजिंक्य रहाणे ने छोड़ी मुंबई की कप्तानी, बताया – नए कैप्टन को तैयार करने का सही समय
Vastu Tips- ड्राइंग रूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, बन सकती हैं कगांली का कारण
एशिया कप से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम जाएगी इस देश के दौरे पर,सीरीज के लिए की टीम की घोषणा