New Delhi, 13 अक्टूबर . माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने New Delhi स्थित जेके हाउस, पृथ्वीराज रोड पर Monday को एक प्रसाद-सह-स्मृति चिह्न काउंटर की शुरुआत की है. यह काउंटर 25 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन खुला रहेगा.
श्राइन बोर्ड ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक आधिकारिक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि यह पहल मां वैष्णो देवी के दिव्य आशीर्वाद से की गई है, ताकि दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले भक्त बिना यात्रा किए भी प्रसाद, पवित्र वस्तुएं और कीमती स्मृति चिह्न प्राप्त कर सकें.
इस काउंटर पर भक्तगण माता का प्रसाद, सोने और चांदी के पावन सिक्के तथा मंदिर से जुड़े विशेष स्मृति चिह्न खरीद सकते हैं. यह सभी वस्तुएं श्राइन बोर्ड द्वारा प्रमाणित और शुभ मानी गई हैं जो घर बैठे माता के आशीर्वाद को महसूस करने का एक पवित्र माध्यम बनेंगी.
यह प्रयास विशेष रूप से उन भक्तों को ध्यान में रखकर किया गया है जो किसी कारणवश अभी यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन माता के दर्शन और प्रसाद की अनुभूति चाहते हैं.
श्राइन बोर्ड ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए कहा है कि बुकिंग या किसी भी जानकारी के लिए 9906193093 और 7006236058 पर संपर्क कर सकते हैं.
श्राइन बोर्ड ने इस पोस्ट में जम्मू-कश्मीर Government, उपGovernor कार्यालय और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जम्मू-कश्मीर को टैग भी किया है. बोर्ड ने पोस्ट के अंत में लिखा, “जय माता दी!”
social media यूजर्स श्राइन बोर्ड के इस प्रयास को लेकर जमकर सराहना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “जय माता दी. दिल्ली के भक्तों के लिए यह एक अद्भुत पहल है! दिव्य आशीर्वाद को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एसएमवीडीएसबी का आभारी हूं. 25 अक्टूबर से पहले जरूर आऊंगा.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
एयरो इंजन, इलेक्ट्रॉनिक व अन्य युद्धक उपकरणों पर रक्षा मंत्रालय ने खर्च किए 92,211.44 करोड़
Women's ODI World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब कप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर को बर्खास्त करने की उठी मांग
मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में सुनीं जनसमस्याएं, बोले- प्रशासनिक तंत्र को जनता के लिए संवेदनशील एवं जवाबदेह बनना होगा
गुजरात: पीएमजेवाई से लाभान्वित हो रहे सुरेंद्रनगर के लोग, लाभार्थी ने पीएम का जताया आभार
जोड़ों के दर्द से राहत दिलाएंगे ये 5 योगासन, अर्थराइटिस के मरीजों के लिए वरदान