New Delhi, 31 अगस्त . सोने और चांदी दोनों की कीमत में इस हफ्ते बढ़त देखी गई है. सोने के दाम में 3,000 रुपए से अधिक का इजाफा हुआ. वहीं, चांदी का भाव 3,600 रुपए से अधिक बढ़ गया है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 1,02,388 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 99,358 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 3,030 रुपए की बढ़त को दर्शाता है.
22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 93,787 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 91,012 रुपए था. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 74,519 रुपए प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 76,791 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है.
वहीं, समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 3,666 रुपए बढ़कर 1,17,572 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,13,906 रुपए प्रति किलो थी.
सोने और चांदी में बढ़त की वजह वैश्विक अस्थिरता माना जा रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई देशों पर टैरिफ लगाए जाने के कारण ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितता में इजाफा हुआ है.
वैश्विक अनिश्चितता के समय सुरक्षित माने जाने के कारण दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण इनकी कीमतों में इजाफा होता है.
जानकारों के मुताबिक, सोने और चांदी के लिए सितंबर महीना काफी अहम होगा. निवेशकों की निगाहें ब्याज दरों में कटौती को लेकर अमेरिकी फेड की बैठक पर होगी. अगर ब्याज दरों में कटौती की जा रही है, तो सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल सकता है.
1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 26,226 रुपए या 34.43 प्रतिशत बढ़कर 1,02,388 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 31,555 रुपए या 36.68 प्रतिशत बढ़कर 1,17,572 रुपए पर पहुंच गया है.
–
एबीएस/
You may also like
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
जयपुर में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मामला गंभीर
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और