New Delhi, 7 अक्टूबर . दक्षिण-पश्चिम जिले की दिल्ली Police ने Tuesday को अवैध रूप से रह रहे नाइजीरियाई अपेह नन्ना मालाची (39 वर्ष) को हिरासत में लिया है.
मालाची नाइजीरिया के एनुगुएज़िके का निवासी है और 2021 में मेडिकल वीजा पर India आया था. उसका वीजा मई 2021 में समाप्त हो गया था, जिसके बाद वह अवैध रूप से दिल्ली में रह रहा था. विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) दिल्ली की मदद से उसकी निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
दक्षिण-पश्चिम जिला Police ने अवैध प्रवासियों पर नजर रखने और अपराध रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है. इसके तहत, इंस्पेक्टर राम कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन सेल की एक समर्पित टीम गठित की गई थी. इस टीम में एएसआई विनोद कुमार, एएसआई धर्मेंद्र, हेड constable मोहित, नरेंद्र और प्रशांत शामिल थे. सहायक Police आयुक्त विजयपाल तोमर के पर्यवेक्षण में यह टीम संवेदनशील क्षेत्रों में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए सक्रिय थी.
3 अक्टूबर को Police को गुप्त सूचना मिली कि एक नाइजीरियाई नागरिक नांगल राया, वसंत कुंज क्षेत्र में संदिग्ध रूप से घूम रहा है. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संदिग्ध से संपर्क किया और उसके दस्तावेजों की जांच की. पूछताछ में मालाची ने बताया कि वह 15 मार्च 2021 को मेडिकल वीजा पर India आया था, जो 24 मई 2021 को समाप्त हो गया. इसके बाद भी वह दिल्ली के बुराड़ी इलाके में लेबर चौक के पास रह रहा था. हाल ही में Police की सख्ती के कारण वह महिपालपुर में किराए का मकान तलाशने आया था.
Police ने मालाची को वसंत कुंज दक्षिण थाने में हिरासत में लिया. गहन सत्यापन और पूछताछ के बाद, उसके दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें उसकी नाइजीरियाई नागरिकता और अवैध रूप से रहने की पुष्टि हुई. सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, एफआरआरओ, New Delhi के सहयोग से मालाची के निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की गई.
Police उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम जिला) अमित गोयल ने कहा कि यह अभियान दिल्ली Police की अवैध आव्रजन के खिलाफ सख्त नीति और कानून के शासन को लागू करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
–
एसएचके/एएस
You may also like
छिंदवाड़ा सिरप कांड को लेकर जीतू पटवारी ने सरकार पर उठाए सवाल, गंभीर आरोप लगाए
Silver ETFs ने 2025 के फेस्टिव सीजन में सोने को भी पीछे छोड़ते हुए निवेशकों को दिया भारी मुनाफा
Colorectal Cancer: पेट दर्द जैसा लग रहा है, कहीं ये कोलोरेक्टल कैंसर तो नहीं? अभी हो जाइए सावधान, जानिए लक्षण
भारती सिंह ने दूसरी बार मां बनने की खुशखबरी दी
एडवेंचर और आस्था का अनोखा संगम है रणथम्भौर, वीडियो में जाने उस अनोखे मन्दिर की कहानी जहाँ तीन नेत्रों वाले गणेश जी की होती है पूजा