नमक्कल,15 सितंबर . तमिलनाडु में नमक्कल जिले के एस. वझावंथी में अभिभावकों ने Governmentी स्कूल में छात्रों का यौन उत्पीड़न करने वाले शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों के खिलाफ दर्ज अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम की शिकायत वापस लेने की भी मांग की.
प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर परमथी Police और शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभिभावकों से बातचीत की. उस समय उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक नागराजन का स्थायी रूप से दूसरे स्कूल में तबादला करने के लिए कदम उठाए जाएंगे. शिक्षा अधिकारियों के उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेज दिया.
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एस. वझावंथी स्थित Governmentी हाईस्कूल में 120 से ज्यादा स्टूडेंट हैं. मोहनूर निवासी नागराजन एक साल से इस स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, लेकिन वह ठीक से पढ़ा नहीं रहा है और छात्रों का यौन उत्पीड़न कर रहा है और इतना ही नहीं और छात्रों में जातिवाद भड़का रहा है.
शिकायत के आधार पर शिक्षक नागराजन का अस्थायी रूप से तिरुचेंगोडे के पास विट्टमपलायम Governmentी स्कूल में तबादला कर दिया गया है. इसके बाद नागराजन ने वेल्लोर डीएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई.
नागराजन ने आरोप लगाया गया है कि जब वह एससी/एसटी एसोसिएशन का झंडा लेकर अपनी कार चला रहा था तो प्रधानाध्यापक थंगारासु और साथी शिक्षक सत्या और प्रेमलता ने झंडा उतारने के लिए कहा. उसने प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तारी की मांग की. आरोप है कि शिक्षकों ने उसे जाति के आधार पर अपमानित किया है.
प्रधानाध्यापक समेत तीन शिक्षकों के खिलाफ दर्ज शिकायत वापस लेने और शिक्षक नागराजन के स्थायी रूप से दूसरे स्कूल में तबादला करने की मांग को लेकर Monday को अभिभावकों ने प्रदर्शन किया.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
प्रयागराज मंडल : सितम्बर माह में टिकट चेकिंग अभियान में 61,039 यात्रियों से वसूला गया 3.89 करोड़ रुपये जुर्माना
शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि की छटा हुई निराली
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस की पूर्व संध्या पर छात्राओं काे विश्वविद्यालय में कराया गया शैक्षिक भ्रमण
मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती: चौथी पीढ़ी के पहलवानों ने अखाड़ा राेशन किया, रोमांचक मुकाबलों में दमखम दिखा
ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की तकनीकी ताकत और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव