खूंटी, 24 अक्टूबर . Jharkhand के खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना क्षेत्र के साके गांव में पारिवारिक विवाद में 18 वर्षीय युवक ने अपने चाचा की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी. Police ने हत्या आरोपी को Friday को गांव से गिरफ्तार कर लिया.
Police के अनुसार, आरोपी युवक एतवा सोय को शक था कि उसके चाचा सामू सोय का उसकी मां के साथ नाजायज संबंध था. Thursday दोपहर इस मामले को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद एतवा ने चाचा पर ईंट से ताबड़तोड़ वार कर दिया.
गंभीर रूप से घायल सामू सोय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही अड़की थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर Police उपनिरीक्षक कुंदन कुमार Police बल के साथ साके गांव पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेजा.
Police ने इस मामले में Friday को आरोपी एतवा सोय को उसी गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया. Police ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त ईंट, खून से सनी टी-शर्ट और खून लगी मिट्टी के नमूने जब्त किए हैं.
अड़की थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या पूरी तरह पूर्वनियोजित नहीं थी, बल्कि पारिवारिक तनाव और शक के कारण युवक ने अचानक गुस्से में आकर यह कदम उठाया. Police ने इस मामले में अड़की थाना कांड संख्या 56/25 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत First Information Report दर्ज की है.
ग्रामीणों के अनुसार, आरोपी युवक पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था और अक्सर घर में विवाद करता था. हत्या की खबर से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. Police ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
एसएनसी/एसके
You may also like

अरुणाचल प्रदेश : असम राइफल्स ने नामसाई में उल्फा के एक उग्रवादी को मार गिराया

26 अक्टूबर 1947 का वो ऐतिहासिक दिन, जब अमर पैलेस में लिखा गया नया इतिहास

मप्र के अशोकनगर में बस में लगी भीषण आग, कांच तोड़कर यात्रियों को निकाला

दिल्ली से बिना लगेज के जबलपुर पहुंचा इंडिगो का विमान, एयरपोर्ट पर हंगामा

'रफी की विरासत' और एक गायक की अजीब उलझन: शब्बीर कुमार का फिल्मी सफर




