Mumbai , 30 सितंबर . हाल ही में आईएमडीबी की पिछले 25 वर्षों में ‘भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक चर्चित हस्तियों’ की सूची जारी हुई थी. Bollywood Actress दीपिका पादुकोण ने इसमें टॉप पांच में जगह बनाई थी.
दीपिका ने कहा कि उन्हें अक्सर बताया जाता था कि एक महिला के रूप में उन्हें अपने करियर की राह कैसे तय करनी चाहिए, लेकिन वह कभी भी मौजूदा स्थिति को चुनौती देने से नहीं डरीं.
इस सूची में शाहरुख खान पहले स्थान पर रहे, आमिर खान और ऋतिक रोशन दूसरे स्थान पर रहे, और दीपिका पादुकोण तीसरे स्थान पर रहीं.
दीपिका पादुकोण ने एक इंटरव्यू में कहा, “जब मैंने अपना सफर शुरू किया था, तो मुझे अक्सर बताया जाता था कि सफल होने के लिए एक महिला को अपना करियर कैसे तय करना चाहिए या उससे क्या अपेक्षा की जाती है. हालांकि, शुरू से ही मैं सवाल पूछने, लोगों को नाराज करने, मुश्किल रास्ते पर चलने और मौजूदा स्थिति को चुनौती देने से कभी नहीं डरी ताकि हम सभी से जिस ढांचे में ढलने की उम्मीद की जाती है, उसे नया रूप दे सकूं.”
इसके साथ ही दीपिका पादुकोण ने फैंस को उनके फैसलों के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद भी कहा. दीपिका ने आगे कहा, “मेरे परिवार, प्रशंसकों और सहयोगियों का मुझ पर जो भरोसा रहा, उसने मुझे अपने फैसले लेने और चुनने की हिम्मत दी है. मुझे उम्मीद है कि यह रास्ता आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा बदलाव लाएगा. भारतीय सिनेमा के 25 सालों पर आईएमडीबी की रिपोर्ट इस विश्वास को मजबूत करती है कि ईमानदारी, प्रामाणिकता और लचीलापन महत्वपूर्ण हैं, और अपने मूल सिद्धांतों पर डटे रहकर बदलाव लाना संभव है.”
बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण को फिल्म ‘कल्कि एडी 2898’ से बाहर किया गया था. इसके बाद उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट में अपने फैसलों के साथ खड़े होने की बात कही थी. इससे पहले उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म से भी हटाया गया था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
माता-पिता के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर 15 दिन तक बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा किरायेदार, 17 गवाह और 53 डॉक्यूमेंट के बाद हुई 20 साल की सजा
छात्र आंदोलन पर बर्बर लाठीचार्ज में घायल छात्रों का हालचाल लेने पहुंचे जूली, कांग्रेस नेताओं का BJP सरकार पर हमला
फ़िलिपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 26 की मौत
11-इंच डिस्प्ले और 7,040mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Samsung का नया टैबलेट, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स
पवन कल्याण की "OG" ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, जानें कौन सी फिल्में हुईं पीछे!