बालुरघाट, 12 अक्टूबर . तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता प्रतिमा चैताली द्वारा इटहार विधायक मोशरफ हुसैन की तुलना ईश्वर से करने का मामला तूल पकड़े हुआ है. BJP MP एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार ने Sunday को चैताली के बयान की आलोचना की और इसे धर्म का अपमान बताया.
BJP MP सुकांत मजूमदार ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जोरदार हमला बोला है. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने विधायक मोशरफ हुसैन को लेकर टीएमसी नेता प्रतिमा चैताली घोष के बयान पर तंज कसा. मजूमदार ने कहा, “यह हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों का अपमान है.”
मजूमदार ने टीएमसी की महिलाओं की सुरक्षा नीतियों पर भी कटाक्ष किया. Chief Minister ममता बनर्जी ने हाल ही में रात के समय छात्राओं और महिलाओं को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी, जिस पर मजूमदार ने तंज कसते हुए कहा, “अब शायद अगला फरमान यह होगा कि महिलाएं नौकरी भी नहीं कर सकेंगी, और इसके लिए Chief Minister तालिबानी व्हिप जारी करेंगी.”
बीजेपी नेता ने इसे ‘महिलाओं की स्वतंत्रता पर हमला’ बताते हुए कहा कि ममता Government महिलाओं को डराने-धमकाने का काम कर रही है, जबकि केंद्र Government ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसी योजनाओं से उन्हें सशक्त कर रही है.
सुकांत मजूमदार ने उत्तर बंगाल की बाढ़ प्रभावित स्थिति का भी जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब उत्तर बंगाल बाढ़ में डूब रहा था, तब Chief Minister कोलकाता में कार्निवल में नाच रही थीं. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “अब उत्तर बंगाल में खुद नाचने के लिए दौड़ती फिर रही हैं, क्योंकि यहां की जनता ने उनसे मुंह मोड़ लिया है. इसलिए वे अब यहां भागकर आई हैं.”
मजूमदार ने याद दिलाया कि 2024 की बाढ़ में बीजेपी कार्यकर्ता राहत सामग्री बांटते हुए टीएमसी गुंडों के हमले का शिकार हुए थे, जबकि ममता Government ने कोई कदम नहीं उठाया.
मजूमदार ने दावा किया कि उत्तर बंगाल की जनता अब बीजेपी को समर्थन दे रही है, क्योंकि केंद्र Government ने रेल नेटवर्क, सड़कें और बाढ़ नियंत्रण पर करोड़ों खर्च किए हैं.
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
अचानक घेर लिया, फिर सबकुछ खत्म हो गया…— सामने आया पुलिस को दिया गया दुर्गापुर पीड़िता का पत्र, बयां की है बर्बरता
बाबर आजम बना पाए सिर्फ 23 रन... फिर भी रोहित-विराट से आगे निकले, रिटायरमेंट के चलते नहीं टूटा था रिकॉर्ड
KBC 17: हॉट सीट पर मयंक की शरारत, अमिताभ बच्चन भी रहे हैरान — सोशल मीडिया पर उठी 'संस्कार भी सिखाओ' की आवाज
मुंबई के वर्ली में मामूली विवाद ने ली जान, दो भाइयों ने 48 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से की हत्या
आज फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में टंकी फुल कराने का कितना लगेगा खर्चा