Mumbai , 30 अगस्त . टीवी इंडस्ट्री की मशहूर और चहेती एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपनी बेहद करीबी दोस्त, एक्ट्रेस और social media इन्फ्लुएंसर जन्नत जुबैर के 24वें जन्मदिन पर social media के जरिए एक खास तोहफा दिया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा किया, जिसमें दोनों की साथ में बिताए गए पलों की झलक दिखती है.
इंस्टाग्राम पर साझा की गई पोस्ट में एक प्यारी सी फोटो के साथ-साथ कई वीडियो भी हैं, जिनमें शिवांगी और जन्नत एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करती, मस्ती करती और बेहतरीन पल गुजारती नजर आ रही हैं. इन वीडियो क्लिप्स में कभी वह ट्रैवलिंग करती दिख रही है, तो कभी डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
शिवांगी जोशी ने इस पोस्ट के साथ दिल को छू लेने वाला कैप्शन लिखा.
उन्होंने लिखा, ”जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान… तुम सिर्फ मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं हो, तुम मेरा परिवार हो. मेरी सुरक्षित जगह, मेरी साथी, जिंदगी भर साथ रहने वाली इंसान हो.”
शिवांगी ने आगे कहा कि उनके बीच की समझदारी इतनी गहरी है कि बिना कुछ कहे भी एक-दूसरे को समझ जाती हैं. उन्होंने लिखा कि जन्नत के साथ जीवन और भी खूबसूरत और गर्मजोशी भरा लगता है. उसके साथ जो सफर तय किया है, और जो छोटी-छोटी यादें उन्होंने साथ में बनाई हैं, वो उनके दिल के बेहद करीब हैं.
उन्होंने कहा, ”तुम वही इंसान हो जिसके साथ मैं पूरी तरह खुद बन सकती हूं… हंसी में, आंसुओं में, खामोशी में, और उथल-पुथल में और फिर भी सब कुछ बिल्कुल सही लगता है, क्योंकि वो ‘हम’ होते हैं. मैं तुमसे बेइंतहा प्यार करती हूं, पूरे दिल से… और हमेशा तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए रहूंगी, चाहे जिंदगी में कुछ भी आए.”
इसके बाद शिवांगी ने जन्नत को धन्यवाद दिया, उसके प्यार, देखभाल, पागलपन, गर्मजोशी और सुकून के लिए, जो उसने शिवांगी की जिंदगी में भरा है.
इस पोस्ट के आखिर में शिवांगी ने जन्नत को ढेर सारी दुआएं और शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ”तुम्हारे इस खास दिन पर, मैं बस यही दुआ करती हूं कि तुम्हें दुनिया की सारी खुशियां मिलें, तुम्हें ढेर सारा प्यार मिले, और जिंदगी की सारी अच्छी चीजें तुम्हारे कदम चूमें. तुम वाकई में इस सबकी हकदार हो. जन्मदिन मुबारक हो, मेरी बेस्ट फ्रेंड.”
–
पीके/एएस
You may also like
बिना डाई के काले हो जाएंगे सफेद बाल बस किचन में रखी इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल`
साध्वी प्राची ने की शाहपुर में धर्मांतरण मामले की निंदा, सख्त कार्रवाई की मांग
बिहार में 2 लाख से अधिक मतदाताओं ने आपत्तियां दर्ज कराईं: चुनाव आयोग
पंजाब के आरजीएनयूएल में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने संविधान के महत्व पर की बात
बेटी ने देख लिया मां का अश्लील VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…`