New Delhi, 23 अक्टूबर . बांग्लादेश में शेख हसीना Government के गिरने के बाद से अराजकता की स्थिति बनी हुई है. Political उथल-पुथल के बीच Wednesday रात सावर में हुए एक हमले में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के स्थानीय नेता की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.
मारे गए शख्स की पहचान अबू सईद के रूप में हुई. वह बोंगा यूनियन बीएनपी के अंतर्गत वार्ड संख्या 4 के सहायक कार्यालय का सचिव था.
बांग्लादेशी मीडिया ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि बोंगा यूनियन बीएनपी के संगठन सचिव जाहिरउद्दीन बाबुल और स्थानीय निवासी जाकिर हुसैन के बीच Political और व्यक्तिगत विवादों को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी.
आरोप है कि हाल ही में जाकिर हुसैन और उसके साथियों ने संगठन सचिव बाबुल पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. कई दिनों तक अस्पताल में इलाज कराने के बाद बाबुल Wednesday को अपने घर लौटा. बाबुल की वापसी के साथ ही इलाके में फिर से तनाव का माहौल बन गया.
हालांकि, Police ने दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने के लिए कहा. बताया गया कि संगठन सचिव बाबुल अपने 10-12 समर्थकों के साथ रात करीब 9 बजे कोंडा बाजार से घर लौट रहा था.
इस दौरान जाकिर ने अपने क्लब के सामने अचानक से बाबुल और उसके समर्थकों पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को आनन-फानन में सावर के इनाम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अबू सईद को मृत घोषित कर दिया. वहीं बाबुल और तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. Police हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है.
यह मामला तब सामने आया है, जब पूर्व पीएम खालिदा जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने आगामी चुनाव में अपनी वापसी का ऐलान किया है.
बांग्लादेश में हाल के दिनों में Pakistan और आईएसआई काफी सक्रिय हो चुके हैं. यूनुस Government ने सेना और डीजीआईएफ की जगह इस्लामिक रिवोल्यूशनरी आर्मी को लाने के लिए एक्शन तेज कर दिया है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार आईआरए की स्थापना के लिए पहले चरण का काम भी शुरू हो गया. आईआरए में जिन लोगों को शामिल किया जा रहा है, उन्हें आईएसआई ट्रेनिंग दे रहा है. अब तक 8850 लोगों की भर्ती या ट्रेनिंग दी गई है.
वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में सेना के 15 अधिकारियों पर शिकंजा कस दिया गया है. बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) ने Wednesday को 15 सैन्य अधिकारियों को जेल भेजने का आदेश दिया. जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वे शेख हसीन के करीबी माने जाते थे.
–
केके/वीसी
You may also like
क्या खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव करेंगी चुनावी मैदान में धमाल? जानें पूरी कहानी!
उज्जैनः मामूली विवाद पर बदमाशों ने युवक को मारी तलवार
हंगरी में शांति रैली: 1956 की क्रांति को याद करने का जश्न
कौन हैं 'ठुमरी की रानी' गिरिजा देवी? जानें उनके संगीत सफर की अनकही बातें
हिमानी शिवपुरी की दिल दहला देने वाली कहानी: 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के सेट पर छिपा दर्द