Patna, 24 अक्टूबर . BJP MP रवि किशन ने बिहार की जनता से अपील की है कि वे अपने बच्चों को जंगलराज के बारे में बताएं कि कैसे लोगों पर अत्याचार होते थे, कैसे शाम होते ही लोग घरों से बाहर नहीं निकल पाते थे. Chief Minister नीतीश कुमार ने बिहार में सुशासन का प्रकाश फैलाया है.
BJP MP रवि किशन ने से बातचीत में कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि एक बार फिर से एनडीए की Government बनानी है.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए Prime Minister Narendra Modi ने समस्तीपुर में ‘रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए Government’ के नारे के साथ चुनावी अभियान की शुरुआत की. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि जंगल राज के नेताओं ने केवल अपने बेटे-बेटियों का भविष्य बनाया, लेकिन बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया.
पीएम मोदी के बयान का समर्थन करते हुए BJP MP रवि किशन ने कहा कि हम सभी माता-पिता से अनुरोध करते हैं कि वे अपने बच्चों को बताएं कि 20 साल पहले बिहार कैसा था. यह जानना बहुत जरूरी है. हमने जंगल राज का वह दौर देखा है और आज का बदला हुआ बिहार भी देख रहे हैं. आज जहां हम खड़े हैं, वहां का एयरपोर्ट ऐसा लगता है जैसे लंदन में हो.
उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को बिहार एक विराट रूप लेगा. मां जानकी के भव्य मंदिर के निर्माण के साथ बिहार रामराज की ओर बढ़ रहा है.
BJP MP ने कहा कि महागठबंधन के नेता वंशवादी हैं, उन्हें सब कुछ सिर्फ अपने परिवार के लिए चाहिए. बिहार अब बदल गया है और रामराज चाहता है. बिहार में युवाओं को रोजगार मिलेगा, महिलाओं को रोजगार चलाने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. बिहार में हम भोजपुरी फिल्म उद्योग लगाएंगे.
BJP MP मनोज तिवारी ने भी कहा कि महागठबंधन बिहार पर ध्यान नहीं देता, वे केवल अपना लाभ देखते हैं. यही कारण है कि उनके बीच एकता नहीं है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कहां हैं? क्या वे तेजस्वी यादव को महागठबंधन के सीएम चेहरे के रूप में हरी झंडी दे रहे हैं? तेजस्वी यादव भी राहुल गांधी को नहीं मान रहे. मुकेश सहनी तो पहले ही महागठबंधन को बीमारू गठबंधन कह चुके हैं. जो लोग शहाबुद्दीन की जय बोलते हैं, वे बिहार के साथ क्या न्याय करेंगे?”
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

सिर्फ एक सेल्फी से बवाल! रोहित शर्मा की पोस्ट से एडम गिलक्रिस्ट को हजारों फॉलोअर्स मिले, इतने लाख बार देखी गई स्टोरी

एयरपोर्ट से प्रतिबंधित सिगरेट लाकर बेचने वाले अरेस्ट, आदर्श नगर में दो लोगों पर चाकू से हमला... दिल्ली का लेटेस्ट क्राइम अपडेट

Post Diwali Care: दिवाली के बाद बहुत थकान से चेहरा हो गया है डल? तो आजमाएं ये आसान उपाय

झोली फैलाकर छठी मैया से पवन सिंह ने मांगी औलाद, नया छठ गीत सुनकर नहीं रुकेंगे आंसू

IRCTC Down: ठप पड़े IRCTC की वेबसाइट और ऐप, छठ से पहले टिकट बुकिंग पर लगा ब्रेक




