Dubai , 26 सितंबर . India और श्रीलंका के बीच Dubai अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप सुपर-3 का आखिरी मैच खेला जा रहा है. श्रीलंका के कप्तान चरिथ असालंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
चरिथ असालंका ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. हम जानते हैं कि हम फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते, लेकिन फिर भी यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच है. यह एक अच्छी पिच है और हम उन्हें 170-175 के स्कोर पर रोकना चाहते हैं. हमने एक बदलाव किया है. चमिका करुणारत्ने की जगह जनिथ लियांगे को टीम में शामिल किया गया है.”
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, “हम असल में पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हम इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले मैच में कैच छूटे, यह खेल का हिस्सा है . हमने दो बदलाव किए हैं, बुमराह और शिवम दुबे बाहर हैं, अर्शदीप और हर्षित को टीम में शामिल किया गया है.”
इस मैच के परिणाम का एशिया कप के फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला. श्रीलंका सुपर-4 के अपने शुरुआती दोनों मैच बांग्लादेश और Pakistan के खिलाफ हारकर फाइनल की रेस से बाहर है. फाइनल 28 सितंबर को India और Pakistan के बीच खेला जाना है.
India और श्रीलंका के बीच अब तक 31 टी20 मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम 21 मैचों में विजेता रही है, जबकि 9 मैच श्रीलंका ने जीते हैं. एक मैच का परिणाम नहीं निकला है.
India की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
श्रीलंका प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियांगे, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश तिक्षाणा, नुवान तुषारा
–
पीएके
You may also like
IND vs AUS: आखिरी वनडे में लगाया था शतक, फिर भी टीम से हुए ड्रॉप, दो साल बाद संजू सैमसन की हो सकती है वापसी
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से` ताकतवर बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
Bihar Crime News: महाराष्ट्र के मदरसा से 79 बच्चों को रेस्क्यू कर लाया गया अररिया, पटना ग्रामीण में तीन की संदिग्ध मौत
लूट के दोषी को पांच वर्ष का कारावास
वीरेंद्र सचदेवा का सौरभ भारद्वाज पर पलटवार, कहा– अस्पताल घोटालों की असली जिम्मेदार आआपा