Mumbai , 6 नवंबर . मशहूर Actor फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर Thursday को मेकर्स ने रिलीज कर दिया.
रजनीश ‘राजी’ घई द्वारा निर्देशित फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान अपने प्राण वतन पर न्योछावर करने वाले 120 बहादुर सैनिकों को समर्पित है. फिल्म में Actor फरहान अख्तर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आ रहे हैं और Actress राशि खन्ना उनके अपोजिट नजर आएंगी.
Actress ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रेलर का वीडियो पोस्ट किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, “एक सच्ची कहानी पर आधारित, जिसने हमारे देश का इतिहास बदल दिया. फिल्म ‘120 बहादुर’ का ट्रेलर.”
2 मिनट 48 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में होती है, जिसमें वह India और चीन के रिश्ते के बारे में बताते हैं. इसके बाद दिखाया जाता है कि चीन चुपके से कुछ भारतीय सैनिकों को मार देता है. फिर, फरहान अख्तर शैतान सिंह के किरदार में नजर आते हैं और वे सैनिकों से कहते हैं, “तुम सब किसान के बेटे हो, जमीन के लिए लड़ना तुम सब के खून में है.”
इसके बाद ट्रेलर में शैतान सिंह के घर का सीन दिखाया जाता है, जिसमें वे अपनी पत्नी (राशि खन्ना) और बाकी लोगों के साथ दिखते हैं.
ट्रेलर में बाकी सैनिकों की कहानी भी दिखाई गई है और आखिर में बर्फ के मैदान में चीनी सैनिकों के साथ India का युद्ध दिखाया गया है.
फिल्म में फरहान अख्तर और राशि खन्ना के अलावा, अंकित सिवाच, विवान भतेना, और अजिंक्या देओ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.
फिल्म ‘120 बहादुर’ का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने अमित चंद्रा के ट्रिगर हैप्पी स्टूडियो के साथ मिलकर किया है. फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

वर्ल्ड ट्रैवल मार्ट लंदन 2025 में मप्र की चमक, अतुल्य भारत के हृदय ने वैश्विक मंच पर सहयोग के हाथ बढ़ाए

आयकर विभाग के द्वारा तीन दिवासीय टैक्सपायर्स हब का उद्घाटन

भारतीय किसान संघ का घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन 18 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए शुरू होगा

क्षेत्रीय भाषा बोली कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ किया

अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन शुक्रवार को




