पटना, 10 मई . भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के समर्थन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को राजधानी पटना में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली.
गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से निकली इस यात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल हुए.
भूपेश बघेल ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के वीर जवानों के देश के प्रति समर्पण और जज्बे के समर्थन में कांग्रेस द्वारा देश भर में निकाली जा रही है. इस यात्रा का संदेश है कि कांग्रेस प्रत्येक परिस्थिति में सेना के साथ है. देश में जो स्थिति है, उसमें हम भारतीय सेनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और सेनाओं के शौर्य, साहस को सलाम करते हैं.
उन्होंने कहा कि इस तिरंगा यात्रा ने आम लोगों में जागरूकता पैदा करने का काम किया है और युद्ध की स्थिति में सेना द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन और रक्तदान को भी हम आम लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि भारतीय सेना के साथ कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा है. हम जवानों के परिवार के साथ हैं और उनके लिए हर परिस्थिति में साथ देंगे.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि यह वह भारतीय सेना है, जिसने अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. आज एक बार फिर आतंक के पनाहगारों को सबक सिखाने का समय आ चुका है. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस घड़ी में सेना के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान अपनी जमीन पर आतंक को बढ़ावा देकर, बार-बार देश के स्वाभिमान को चुनौती दे रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि भारतीय सेना आतंक को खत्म करने के लिए हर मोर्चे पर पाकिस्तान को सबक सिखा रही है. सेना का साफ संदेश है कि भारत के खिलाफ जो कोई भी आंख उठाकर देखेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
–
एमएनपी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
क्या आप भी बेकार समझकर फेंक देते हैं इस फल के बीज, तो जान लें इसके हैरान कर देने वाले लाभ ˠ
अंडा वेज है या नॉन वेज? वैज्ञानिकों का जवाब सुनकर हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा आपका डाउट⌄ “ > ≁
30mm की पथरी हो या हो कितनी भी मोटी गांठ, जड़ से खत्म कर देगा ये साग, सर्दियों में जरूर करें सेवन और देखें फायदे हजार ˠ
दक्षिण भारतीय सिनेमा की हफ्ते की प्रमुख खबरें
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य टिप्स: बाबा रामदेव ने मूली खाने का सही तरीका बताया, कहा- गलत तरीके से खाने से पाइल्स और कब्जियत की बीमारी से राहत नहीं मिल सकती ˠ