अगली ख़बर
Newszop

मोहनिया विधानसभा सीट से राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने भरा नामांकन, बोलीं- इस बार जनता बदलेगी सरकार

Send Push

कैमूर, 20 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट से Political सरगर्मी तेज हो गई है. Monday को राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन ने गहमागहमी के बीच अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

श्वेता सुमन ने इससे पहले 2020 के विधानसभा चुनाव में उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ा था और उस समय वे तीसरे स्थान पर रही थीं. इस बार आखिरी क्षण में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया, जिससे मोहनिया क्षेत्र का Political समीकरण पूरी तरह बदल गया है.

नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्वेता सुमन ने कहा कि उन्होंने दीपावली के शुभ अवसर पर नामांकन किया है और यह शुभ दिन बदलाव की शुरुआत का प्रतीक होगा. उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि हमारा मुद्दा किसानों का है.

उन्होंने कहा कि बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह जी लगातार किसानों की आवाज उठाते रहे हैं और हम भी उसी संघर्ष को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम जनता से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. दीपावली पर शुरू हुआ यह सफर जनता के विश्वास से जीत में बदलेगा.

आपको बताते चलें, बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.

पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें