New Delhi, 1 नवंबर . India के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने Saturday को मलेशिया के कुआलालंपुर में अपने वियतनामी समकक्ष जनरल फान वान गियांग से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने social media पर साझा की हैं.
बता दें, वियतनामी समकक्ष के साथ भारतीय रक्षा मंत्री की यह बैठक 19वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक (एडीएमएम) से इतर और 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) से पहले हुई.
दोनों के बीच हुई इस बातचीत की तस्वीरें social media प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा, “कुआलालंपुर में रक्षा मंत्री फान वान गियांग से मिलकर खुशी हुई.” दोनों मंत्रियों ने India और वियतनाम के बीच चल रहे रक्षा सहयोग की समीक्षा की और दोनों देशों के बीच रणनीतिक और सुरक्षा संबंधों को और मजबूत करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया.
इससे पहले Friday को, उन्होंने कुआलालंपुर में मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो सेरी मोहम्मद खालिद नॉर्डिन के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की. दोनों नेताओं ने भारत-मलेशिया रक्षा साझेदारी को बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की.
राजनाथ सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “कुआलालंपुर में मलेशिया के रक्षा मंत्री दातो सेरी मोहम्मद खालिद नॉर्डिन के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई. भारत-मलेशिया रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा हुई.”
मलेशिया की अध्यक्षता में आसियान-India रक्षा मंत्रियों की अनौपचारिक बैठक का दूसरा संस्करण भी हो रहा है, जिसमें सभी आसियान सदस्य देशों के रक्षा मंत्री भाग लेंगे. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य आसियान सदस्य देशों और India के बीच रक्षा और सुरक्षा सहयोग को और मजबूत करना और एक्ट ईस्ट नीति को आगे बढ़ाना है.
राजनाथ सिंह ने Friday को कुआलालंपुर में अमेरिकी युद्ध सचिव पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने 10 वर्षीय ‘अमेरिका-India प्रमुख रक्षा साझेदारी की रूपरेखा’ पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को और मजबूत करने में एक नए युग की शुरुआत हुई.
बैठक के बाद सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया, “कुआलालंपुर में अपने अमेरिकी समकक्ष, युद्ध सचिव पीट हेगसेथ के साथ एक उपयोगी बैठक हुई. हमने 10 वर्षीय ‘अमेरिका-India प्रमुख रक्षा साझेदारी की रूपरेखा’ पर हस्ताक्षर किए. यह हमारी पहले से ही मजबूत रक्षा साझेदारी में एक नए युग की शुरुआत करेगा.”
पोस्ट में आगे कहा गया, “यह रक्षा रूपरेखा भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के संपूर्ण आयाम को नीतिगत दिशा प्रदान करेगी. यह हमारे बढ़ते रणनीतिक अभिसरण का संकेत है और साझेदारी के एक नए दशक की शुरुआत करेगा.”
बता दें, राजनाथ सिंह 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेने के लिए Thursday को दो दिवसीय यात्रा पर मलेशिया पहुंचे. मलेशिया में India के उच्चायुक्त बी एन रेड्डी ने सुबांग एयरबेस पर सिंह का स्वागत किया.
–
केके/एएस
You may also like

गाजियाबाद में 106 साल पुरानी विंटेज कार ने दर्ज किया इतिहास, आरटीओ में कराया गया विशेष रजिस्ट्रेशन

शनचो-21 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण पूर्णतः सफल रहा

मालदीव ने पूरे देश में ई-सिगरेट को गैरकानूनी घोषित किया

मोनालिसा ने माइक्रो ड्रामा सीरीज में मारी है एंट्री, शेयर किया अपना रोमांटिक वीडियो तो लोग बोले- परफेक्ट जोड़ी

CM Yogi Janata Darshan : गोरखपुर में जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी ने सुनी 200 लोगों की फरियादें




