मुरादाबाद, 21 अक्टूबर . Samajwadi Party (सपा) के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने Maharashtra के पुणे Saturdayवाड़ा नमाज विवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए इसे धार्मिक नफरत की राजनीति करार दिया है.
सपा नेता एसटी हसन ने से बात करते हुए कहा कि देश की बदकिस्मती है कि अगर कोई इबादत करता है, तो एक-दूसरे पर एतराज हो जाता है.
उन्होंने कहा, “पैदा करने वाला तो अलग नहीं है. हिंदुओं को किसी और ने और मुसलमानों को किसी और ने पैदा नहीं किया. सभी का एक ही रचयिता है. फिर नमाज पढ़ने वाली जगह का क्या हाल कर दिया गया? वहां की सांसद को तो सांसद भी नहीं सकते हैं. वह अपने लोगों को लेकर पहुंच गईं और जगह का ‘शुद्धिकरण’ करा दिया. पूरी दुनिया में क्यों मजाक उड़वा रहे हैं?”
एसटी हसन ने नितेश राणे के हाजी अली दरगाह पर हनुमान चालीसा पढ़ने वाले बयान पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “अगर नितेश राणे हाजी अली की दरगाह पर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे, तो हमें नहीं लगता कि उन्हें कोई रोकेगा. लेकिन, आप लोग दूसरी ताकतों के दबाव में आकर देश की दूसरी सबसे बड़ी आबादी को सोचने पर मजबूर कर रहे हो कि हिंदुस्तान का यह कालखंड सबसे बुरा है, जो पहले कभी नहीं आया होगा.”
उन्होंने आजम खान के ‘दीपक जलाने वाले कुछ भी जला सकते हैं’ बयान का समर्थन करते हुए कहा, “आजम खान साहब ने सही कहा. कोई आदमी दीपक जला रहा है, क्योंकि उनका इतिहास रहा है.”
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा, “यह समय एक होने का है. अगर हम एक नहीं होंगे, तो दुनिया की ताकतें हमें जीने नहीं देंगी. हिंदू-मुस्लिम एकता ही देश की असली ताकत है.”
–
एससीएच/एबीएम
You may also like
तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी, एआईएडीएमके और भाजपा ने स्टालिन सरकार से एहतियाती कदम उठाने की मांग की
नितिन मुकेश की पोती नूरवी ने निभाई घरौंदा पूजन की परंपरा, तस्वीर ने जीता दिल
Constable Job 2025: बढ़ गई दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की अप्लाई डेट, 7565 वैकेंसी के लिए न छोड़ें ये मौका
हार्दिक पंड्या की नई GF से एक पल भी नहीं हटी नजर, लाल कुर्ते में ट्विनिंग करते दिखे इश्क में लट्टू क्रिकेटर
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी से शादी की,` जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ