New Delhi, 17 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा के सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव कल से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं.
सिंगर ने बिहार विधानसभा चुनाव में एंट्री मारते हुए राजद ज्वाइन कर ली है. उन्होंने अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी चंदा सिंह के साथ पार्टी का दामन थामा है और छपरा से चुनावी मैदान में उतरेंगे. पहले खबरें थीं कि उनकी पत्नी चंदा सिंह चुनाव लड़ेंगी, लेकिन अब उस सीट से खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ने वाले हैं. इसी बीच उनका नया गाना रिलीज हो गया है.
Thursday को राजद में एंट्री के बाद खेसारी लाल यादव अब अपने लेटेस्ट सॉन्ग से धमाल कर रहे हैं. उनका नया गाना “जियो-जियो खेसारी” रिलीज हो गया है. खेसारी लाल यादव को टैग करते हुए रॉकेट रील ने नए गाने की झलक डाली है, जिसमें खेसारी को एआई की मदद से फिल्माया गया है. गाने के बोल भी बहुत धाकड़ हैं, जिसमें कहा गया है- “जब अन्याय सिर उठाता है तो मैं दीवार बन जाता हूं, और जब अपने रोते हैं तो मैं हथियार बन जाता हूं.” छोटे से सॉन्ग क्लिप में खेसारी को भगवान शिव के सामने आराधना करते दिखाया गया है और उनका अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है. सॉन्ग को जोश, ताकत और भावनाओं का मेल बताया गया है.
गाने के कैप्शन में लिखा गया है “जियो जियो खेसारी”—एक ऐसा गाना जो जोश, ताकत और भावनाओं का जश्न मनाता है.” बता दें कि गाने को खेसारी लाल यादव और दानिश सबरी ने मिलकर गाया है. गाना फैंस के बीच आते ही छा गया था और अभी फैंस सिंगर को चुनाव जीतने की बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “हमारे विधायक भैया, तुफान हैं तुफान और चुनावी मैदान में सबको पीछे छोड़ने वाले हैं.”
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “युवा नेता छपरा विधान सभा..सबका समर्थन आपके साथ है.”
वर्क फ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव फिल्म ‘जमानत’ में दिखने वाले हैं. फिल्म से सिंगर का पहला लुक भी सामने आ गया है, जो काफी धाकड़ है. फिल्म का ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं हुआ, लेकिन फिल्म के पोस्टर से भी फैंस के बीच बज बन गया है. इसके अलावा, खेसारी लगातार गाने भी रिलीज कर रहे हैं. उनमें ‘गजब तोहार नैना’, ‘लाल घघरी’, ‘आरती उतारह मां’ और ‘माई के झुलनवा’ शामिल हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like
पीपल: धरती का देव वृक्ष, जिसमें छिपा है औषधीय गुणों का खजाना
PAK vs SA 2nd Test Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
मोजाम्बिक तट पर नाव पलटने से केरल के दो लोग लापता
किरायेदार से मनमानी नहीं कर सकेगा मकान मालिक जानिये अधिकार,` क्लिक करके जाने पूरी खबर
सिर्फ ₹30 में मिलेगा OTT का धमाल! BSNL लाया सबसे सस्ता प्लान, ऐसे मिलेगा फायदा