Next Story
Newszop

महाराष्ट्र : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदली जिंदगी, गायत्री का सपना पूरा

Send Push

लातूर, 21 अगस्‍त . देश के पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए मोदी सरकार द्वारा कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना भी इन्हीं में से एक है. इस योजना का लाभ पाकर महाराष्ट्र में लातूर जिले के औसा शहर के गायत्री घोडके के चेहरे पर खुशी है.

इस योजना का लाभ लेकर गायत्री घोडके की जिंदगी में खुशी लौट आई है. गायत्री घोडके ने अपनी खुशी को से बातचीत के दौरान साझा किया.

उन्‍होंने कहा कि पहले उनका घर कच्‍चा था. बारिश के मौसम में पानी घर के अंदर घुस जाता था, जिससे कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता था.

उन्‍होंने बताया कि पक्‍का मकान न होने से सर्दी और गर्मी के मौसम में भी दिक्‍कतें होती थी. कच्चा घर होने से आंंधी और तूफान में गिरने का डर सताता था. लेकिन इस योजना का लाभ लेकर पक्‍का घर बनने से कई तरह की समस्‍याओं से राहत मिल गई. इस योजना के लिए उन्‍होंने पीएम मोदी का आभार जताया है.

लातूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) ने हजारों परिवारों के जीवन को बेहतर बनाया है. इस योजना के तहत गरीब और जरूरतमंद लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराए गए हैं. पहले जो खुद का घर खरीदने में सक्षम नहीं थे, अब वे इस योजना के तहत अपना घर बना रहे हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. महाराष्ट्र में इस योजना ने लाखों लोगों को लाभान्वित किया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी बल मिला है.

लातूर की लाभार्थी का कहना है कि यह योजना उनके लिए वरदान साबित हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी योजनाएं गरीबों के कल्याण के लिए लागू होती रहेंगी.

एएसएच/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now